बलिया : भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा का व्यापारियों ने किया अभिनंदन


बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बलिया के तत्वाधान में एवं अरविंद गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बलिया शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित रियांश रेडीमेड पर भारतीय जनता पार्टी, बलिया के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी का अभिनंदन समारोह रामनवमी के दिन सायं 7:00 बजे का आयोजन किया गया जिसमें शहर के एवं जिला के पदाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। अरविंद गांधी, प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी का अंग वस्त्र, पुष्प एवं भामाशाह के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। 


श्री संजय मिश्रा, जिला अध्यक्ष ने कहा कि मैं शुरू से व्यापारियों के बीच में ही रहा हूं और उन्हीं के सहयोग से पार्टी की भी सेवा करता आ रहा हूं। मेरे जीवन में व्यापारी समाज का जो योगदान है उसे मैं कभी भूल नहीं सकता हूं। आपकी हर समस्या का समाधान होगा। समय-समय पर हम आपके बीच में आकर आपकी समस्या को सुनेंगे और उसका समाधान भी करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि आपके जिला अध्यक्ष बनने से व्यापारी समाज में बहुत ही हर्ष और प्रसन्नता है। व्यापारी हमेशा से आपको अपने बीच में पाया है और भविष्य में भी चाहेगा कि आप व्यापारियों के निकट रहिए, उनका सहयोग और समस्या का समाधान भी आपके माध्यम से मिलता रहे। अध्यक्षता श्री काशीनाथ वर्मा ने किया और संचालन श्री विनोद वर्मा जिला महामंत्री ने किया। 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र पटेल, प्रीतम गुप्ता सूचना मंत्री, कोषाध्यक्ष जयशंकर वर्मा, सतीश गुप्ता, राहुल गुप्ता, आकाश पटेल, विकास कुमार गुप्ता, राजू कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, राजन वर्मा, शिवानंद गुप्ता, श्री प्रकाश गुप्ता डॉक्टर अभिनेश गुप्ता, वासुदेव गुप्ता, पवन गुप्ता, सूरज गुप्ता, लाला जी आदि बहुत सारे व्यापारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments