*परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का सराहनीय प्रयास*
बलिया। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर नगर पालिका बलिया में प्रमुख 10 चौराहों को बड़ी एल ई डी स्क्रीन, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, पी एस सिस्टम, उन्नत कैमरा से लैस कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा। सूच्य हो कि परिवहन मंत्री और बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी बलिया को निर्देशित किया था कि बलिया में जाम से मुक्ति और सड़क हादसों को रोकने के लिये जनपद के प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक उपकारणों व सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है। परिवहन मंत्री के निर्देश के क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा 10 चौराहों के अत्याधुनिक बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया था।जिस पर परिवहन विभाग द्वारा 3 करोड़ की धनराशि निर्गत की गई। इस धनराशि से जिला सड़क सुरक्षा समिति के नियंत्रण में 10 चौराहों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। ये चौराहे है :-
(1) टीडी कॉलेज चौराहा
(2) कुंवर चौराहा
(3) एनसीसी तिराहा
(4) बस स्टैंड तिराहा
(5) चित्तू पांडे तिराहा
(6) रेलवे स्टेशन
(7) शहीद चौक
(8) हनुमान मंदिर
(9) कदंब चौराहा
(10) जगदीशपुर चौराहा
0 Comments