बलिया : 9 अप्रैल को कलेक्ट्रेट पर आयोजित छात्रवृति आंदोलन को गोंडवाना का पूर्ण समर्थन

बलिया। शासनादेश में दिये गये दिशा-निर्देश का कड़ाई से अक्षरश: अनुपालन करते हुये गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट बलिया सदर माॅडल तहसील पर गोंड समुदाय का अनिश्चितकालीन धरना 7 अप्रैल 2025 को 71 वें दिन भी जारी रहा। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में 9 अप्रैल को बलिया कलेक्ट्रेट पर होने वाले छात्रवृति आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी वर्ग के छात्रों को छात्रवृति नहीं दीं जा रही है और जब जनजाति गोंड, खरवार छात्रों का तहसील से जाति प्रमाण पत्र जारी हो ही नहीं रहा है तो ये गोंड, खरवार छात्र छात्रवृति के फार्म भरने से ही वंचित रह गये! छात्रवृति प्राप्त करना तो दूर की बात है। मनोज शाह ने आगे कहा कि जिले के हर वर्ग के छात्रों को छात्रावृति देने की मांग को लेकर 9 अप्रैल 2025 को बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा इसके साथ ही भारत के राजपत्र व शासनादेश के अनुपालन में जनजाति गोंड, खरवार छात्रों को सुगमता पूर्वक जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा! धरना सभा की अध्यक्षता संजय गोंड तथा संचालन मनोज शाह ने किया।

धरना सभा को प्रमुख रूप से अरविंद गोंडवाना, अंटू गोंड,संजय गोंड, विक्रम गोंड, दीपू गोंड, ऋतिक गोंड, सूर्यप्रताप गोंड, रमाशंकर गोंड, सुरेश शाह, बब्लू खरवार सुमेर गोंड, शिवजी गोंड, शिवशंकर खरवार, रामविलास गोंड, विश्वनाथ गोंड, लल्लन गोंड, सुशील गोंड, ने भी संबोधित किया।




Post a Comment

0 Comments