बलिया पुलिस का आमजन से अपील शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये त्यौहार


बलिया। उल्लेखनीय है कि रमजान माह चल रहा है, आज जुमा अलविदा की नमाज है। सभी जगह जो बातचीत हुई हैं 12 से लेकर करीब 02.30 बजे तक विभिन्न मस्जिदों में अदा की जाएगी। इसकी पूर्व में बलिया पुलिस द्वारा व्यापक तैयारीयां कर ली गई थी। हमारी हर थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक हो गई थी, सभी धर्म संप्रदाय के जो लोग हैं उनसे धर्म गुरुओं से भी वार्ता हो गई थी और सेंट्रल पीस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक मेरे व जिलाधिकारी के द्वारा भी की गई थी और 31 या 1 तारीख में चंद्र दर्शन के मुताबिक ईद का त्यौहार होगा उसकी भी व्यापक तैयारी है इसी के साथ-साथ 30 तारीख से बसंती या नव दुर्गे हैं जनपद स्तर पर काफी मंदिर ऐसे हैं जहां काफी भीड़भाड़ रहती है वहां सभी ऐसे स्थानों पर जहां पर देवी मां का पूजा अर्चना होगी और भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे वहां पुलिस द्वारा वहां के जो भी पुजारी लोग हैं उनसे बातचीत हो गई है और वहां पर ट्रैफिक इत्यादि की किस तरह से नियंत्रित करना है उसकी भी व्यवस्था कर ली गई है तो जो भी आने वाले त्यौहार हैं उनके लिए बलिया पुलिस ने व्यापक तैयारी कर रखी है हम लोगों ने इस संबंध में ड्रोन सर्विलांस भी लगातार पूरे जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहा है और अभी उम्मीद है कि जिस तरह से पूरा रमजान का माह शांतिपूर्ण तरीके से और बीच में होली और शुक्र एक ही दिन पड़े थे तब भी लोगों ने बड़ी समझदारी और सामुदायिक सौहार्द के साथ मनाया था आगे आने वाले त्यौहार भी जैसी बलिया की रवायत रही है शांतिपूर्ण तरीके से और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जायेंगे।


*पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह की वीडियो बाइट*



Post a Comment

0 Comments