सरल उपाय द्वारा जटिल से जटिल आम जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान


किसी प्रकार के ग्रहों की बाधा दूर करने के उपाय :- सायं मंगलवार को हनुमान जी को पुरुष पान के पत्ते में सिन्दूर व स्त्री पान के पत्ते में लाल फूल चढ़ायेगी। यह उपाय पांच मंगल करना है।  

मानसिक तनाव/मन एकाग्र न होने पर :- मंगलवार को सायं हनुमान जी को चमेली का तेल पुरुष है तो साथ में सिन्दूर चढ़ाना है। स्त्री को मंगलवार को चमेली का तेल व और एक लाल फूल चढ़ाना है।

दुकान/ व्यापार स्थल में घाटा होने पर :- शनिवार के दिन सायं व्यापार स्थल/दुकान पर दो कोयला (लकड़ी वाला छिपाकर काले कपड़े में लपेट कर रखें और बृहस्पतिवार को चांदी का नाग विष्णु जी को मन्दिर में चढ़ायं।

यदि विवाह तय होकर भी बार-बार टूट जाता है या तय होते-होते रह जाता है :- रोज प्रातः सूर्य को जल में कच्चा दूध मिलाकर अर्घ्य दें। विवाह तय होने की कामना करें। कम से कम 21 दिन उपाय करना है।

बार-बार गुस्सा आने पर :- शनिवार के दिन से अपने पर्स में चन्दन की लकड़ी का टुकड़ा रखें।

राकेश श्रीवास्तव 

हस्त रेखा विशेषज्ञ 

मो० 9450527601



Post a Comment

0 Comments