बलिया : जेएनसीयू में एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर मे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीत गुप्ता  के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को समाज सेवा के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

शिविर के पहले दिन, महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद, 'स्वच्छ भारत अभियान: एक कदम स्वच्छता की ओर' के तहत विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। संगोष्ठी में डॉ. ऋषभ ने 'स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता' विषय पर व्याख्यान दिया और सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

दूसरे दिन 'जल है तो कल है' विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। वित्त अधिकारी श्री आनंद दुबे जी ने छात्रों को समाज निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने ग्राम पंचायत पायल और बसंतपुर में जागरूकता रैली निकाली और ग्रामीणों के साथ संवाद किया।

तीसरे दिन 'साइबर सुरक्षा' विषय पर छात्रों को जागरूक किया गया। अकेडमिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन में स्वच्छता अभियान भी चलाया।

चौथे दिन 'सड़क सुरक्षा' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रियंका सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। छात्रों ने न्यू अकादमिक भवन में स्वच्छता अभियान चलाया और मुख्य सड़क पर राहगीरों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

पांचवा दिन बाल विवाह एवं उससे संबंधित कुरीतियों पर समर्पित रहा। इस विषय पर स्वयंसेवकों ने खुलकर अपने विचार रखे एवं पुलिस चौकी बसंतपुर में सफाई इत्यादि का कार्य संपन्न किया।

शिविर का छठा दिवस महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। सुबह के सत्र में स्वयंसेवकों ने ब्रह्ममाइन माता मंदिर में साफ-सफाई का कार्य किया। दोपहर के सत्र की मुख्य वक्ता डॉ अनुराधा राय, प्राध्यापक, राजनीति विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय रहीं। उन्होंने 16वीं शताब्दी से लेकर वर्तमान तक महिला आंदोलन  एवं महिला सशक्तिकरण के समक्ष आए प्रमुख पड़ाव का जिक्र किया एवं विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

शिविर में रचनात्मक कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लाल विजय सिंह और डॉ. संजीव कुमार ने छात्रों को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।


इस सफल आयोजन में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना केकार्यक्रम अधिकारीयों डॉ. लाल विजय सिंह एवं डॉ.संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।

यह विशेष शिविर छात्रों को समाज के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम मे सुनिधि सोनी, शिवानी सिंह, अन्नू यादव, राधा कुमारी, श्वेता यादव, खुशी सिंह, साक्षी सिंह राठौर सहित अन्य लोग शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments