बलिया : विद्यालय परिवार के सार्थक पहल से मुस्करा उठा बचपन


बलिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय मझौली चौहान बस्ती के शिक्षक परिवार द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं  को ठंड से बचाव के लिए ड्रेस, स्वेटर व बैग वितरित किया गया। क्षेत्रीय जनता एवं अभिभावकों द्वारा  इस अनोखी पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा किया जा रहा है। विद्यालय परिवार का मानना है कि बच्चों को ड्रेस, स्वेटर व बैग उपलब्ध कराकर उनका मनोबल बढ़ाया गया है, ताकि सर्दी से राहत के साथ ही बच्चों के अंदर हीन भावना का समावेश ना हो, और शिक्षा पर उनका ध्यान केंद्रित रहे।


विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि सत्र समापन नजदीक होने के कारण बहुत से बच्चों का ड्रेस और बैग फट गया था। कुछ बच्चों के पास तो स्वेटर भी नहीं थे, तो कुछ अभिभावकों द्वारा ड्रेस खरीद ही नहीं गया था। कारण चाहे जो हो, ऐसे में विद्यालय परिवार ने एक छोटी सी पहल की, ताकि बच्चों को  पठन-पाठन के लिए विद्यालय आने में ड्रेस, स्वेटर और बैग बाधक न बनें।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह और प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी तथा प्राथमिक शिक्षक संघ दुबहर के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं में ड्रेस, स्वेटर और बैग का वितरण किया गया, यह सब पाकर बच्चों के चेहरे चहक उठे। इसमें विद्यालय परिवार की अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा सिंह, श्रीमती पूनम तिवारी, एवं पूजा सिंह का अतुलनीय योगदान रहा। इस मौके पर रनजीत सिंह मंटू, अमित सिंह गजियापुर, विपिन गुप्ता, भास्कर पांडे एवं जयबिंद तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।



Comments