गणतंत्र दिवस पर जनपद में धूमधाम से हुए रंगारंग कार्यक्रम, तिरंगे से सजे विद्यालय और कार्यालय


गाजीपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे जनपद के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में काफी घूम रही। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सुबह 8 से ही आरंभ हो गया। 

इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। हाथों में तिरंगा तथा कलाइयों में तिरंगा बांधे छात्र-छात्रा अपने अपने विद्यालय में उपस्थित हुए मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुचिन अग्रवाल ने झंडा फहराया। इसके पश्चात विद्यालय में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रंगारंग  कार्यक्रम में देशभक्ति गीत ने लोगों में अलग उत्साह बढ़ाया। अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरि ने झंडा फहराया। बच्चों का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र दिवस पर बच्चों को परिचय दिया गया। यह परिचय प्रधानाचार्य ने दिया। 

वक्ताओं में दिनेश चंद्र राय, डॉक्टर संजय राय, निधि, लक्ष्मण प्रसाद केसरी, व विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पशुपति इंटर कॉलेज पर प्रबंधक अजय राय ने झंडा फहराया और इसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गीतों ने लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस प्रकार रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जनपद के सभी विद्यालयों व सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों पर शाम से तिरंगा लहराया।



Comments