हाजीपुर-27.01.2025। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने झंडोत्तोलन किय एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी। स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। महाप्रबंधक ने उन्होंने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के परेड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने रेलकर्मियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेष कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे। पूर्व मध्य रेल के यूनियन/एसोसिएसन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह सहित संगठन की अन्य सदस्यायें भी गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित थीं।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल ने प्रारंभिक आय के मामले में एक मील का पत्थर हासिल किया है। चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक 149 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया गया जो पिछले वर्ष के इसी अवधि के माल लदान से 2.61 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में 23 हजार 668 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 4.79 प्रतिषत प्रतिषत अधिक है। ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए पटना साहिब, राजेन्द्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स, राजगीर रनिंग रूम एवं राजगीर विश्राम गृह में 350 किलोवाट का सोलर ऊर्जा के पैनल स्थापित किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक सौर ऊर्जा उत्पादित कर 1.63 करोड़ रूपए की बचत हुई है।
आधारभूत संरचनाओं के विकास पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 61 किलोमीटर नई रेल लाइन एवं दोहरीकरण का कार्य पूरा किया गया। इससे यात्री ट्रेनों के साथ-साथ माल ढुलाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। साथ ही 126 पुलों का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा किया गया।
यात्री सुविधा के संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह तक 17 जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया, 02 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया गया, 02 जोड़ी ट्रेनों की बारंबारता में वृद्धि की गयी। साथ ही 31 जोड़ी ट्रेनों का विभिन्न स्टेषनों पर ठहराव भी प्रदान किया गया। इसी तरह रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए 28 ट्रेनों में स्थायी रूप से 59 कोच लगाए गए जबकि 217 ट्रेनों में अस्थायी रूप से 4607 कोचों का संयोजन किया गया। विशेष अवसरों पर 239 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया जिसके द्वारा 10 हजार 214 ट्रिप लगाए गए । महाप्रबंधक ने कहा कि छठ पूजा के उपरांत मात्र 10 दिनों के भीतर पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 98 लाख यात्रियों को उनके गतंव्य तक पहुंचाया गया जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह तक 25 लाख 21 हजार लोगों को अनियमित तथा बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 150 करोड़ रुपये प्राप्त किये गये।
स्टेशनों पर यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में 06 लिफ्ट, 02 एस्केलेटरए 08 स्टेशनों पर ऊपरिगामी पथ, 16 प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, 06 प्लेटफार्मों का विस्तारीकरण, 51 प्लेटफार्म शेड एवं 35 लघु प्लेटफार्म शेड का निर्माण किया गया एवं 15 स्टेशनों पर कंप्यूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली लगाए गए। अमृत भारत स्टेषन योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के 97 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य विभिन्न चरणों में है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवन के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत एवं वास्तुकला की प्रेरणा को स्थान दिया जा रहा है तथा इन स्टेशनों को चौड़े एफओबी, लिफ्ट, एस्केलेटर के माध्यम से आसान पहुंच सहित अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस समारोह में यात्री सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल के साथ प्रहरी के रूप में चौबीसों घंटे तैनात श्वान दस्ता द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्री सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों से जुड़े कई मनमोहक करतब दिखाए गए। पूर्व मध्य रेल के कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
सरस्वती चन्द्र
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर।
addComments
Post a Comment