बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के साथ जिलाधिकारी, बलिया, श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने विश्वविद्यालय के प्रथम चरण में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों- पुस्तकालय एवं नवीन अकादमिक भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्वयं इन भवनों का भ्रमण किया और निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोनिवि खण्ड-5, आजमगढ़ को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में पाई गई छोटी-छोटी कमियों को आगामी 20 दिनों में दुरुस्त करा दें। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि जरूरी सुधार कार्यों को अपने विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी की देख- रेख में संपन्न करायें। इस्टीमेट के अनुसार कार्यों को कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा इस्टीमेट में छूटे हुए कार्यों का आगणन बनाकर शासन को प्रेषित किया जाये।
इस दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, विवि के कुलसचिव एस. एल. पाल, वित्त अधिकारी आनंद दूबे के साथ जनपद के विभिन्न अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment