बलिया : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न


बलिया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में वृद्धाश्रम, गड़वार के नवीनीकरण के लिए आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वृद्धाश्रम के नवीनीकरण के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई। 

जिलाधिकारी ने अधीक्षक, वृद्धाश्रम को वृद्धजन को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के साथ ही रहने के लिए उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धजन का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने अधीक्षक, वृद्धाश्रम को निर्देशित किया कि पात्र वृद्धजन को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड एवं पेंशन आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दीपक श्रीवास्तव को नियमित रूप से वृद्धाश्रम का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।



Comments