बलिया : परिवहन मंत्री ने पांच जगह किया खेल कुंभ का शुभारंभ


बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार से शुरू हुए खेल कुंभ का पांच जगहों पर शुभारंभ किया। नसीराबाद के बाद मंत्री ने सतीश चंद्र कालेज मैदान, हेमा नाथ बाबा के मैदान हल्दी, आमघाट खेल मैदान व पटखौली में खेल कुंभ का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए जमीन की व्यवस्था कराकर जल्द ही ग्रामीण स्टेडियम बनवाने का काम किया जाएगा। कहा पांच एकड़ जगह की व्यवस्था कराकर 50 करोड़ रुपए की लागत से बड़े स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मंत्री ने खिलाड़ियों को क्रिकेट किट आदि सामान तत्काल मुहैया कराने का आश्वासन दिया।






Comments