संत रविदास समाज कल्याण संस्थान द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन


सलेमपुर, देवरिया। आज दिनांक 21 जनवरी को संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर देवरिया के सौजन्य से स्थानीय आजाद नर्सिंग होम एण्ड आई केयर सेन्टर के चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्राम पंचायत चौथिया के पुतरी पुतरा टोला पर ग्राम प्रधान श्रीमती माया देवी के आवास पर श्री अमरजीत राजभर के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

आजाद नर्सिंग होम के डॉक्टर विशाल कुमार सिह (पूर्व चिकित्सक राज आई हास्पिटल गोरखपुर) की टीम में सहायक पवन कुमार, सौरभ कुमार, रिया सिंह एवं व्यवस्थापक श्री झुल्लन पाण्डेय उपस्थित थे। 

इस शिविर में चौथिया, पुतरी पुतरा, नगवा टोला, के कुल 63 लोगों की आंखो की जाँच किया गया और परामर्श दिया गया। लगभग 17 लोगो को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी, एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 200 रूपये में नजर का 'जनता चश्मा' भी उपलब्ध कराया गया।


इस शिविर की अध्यक्षता श्री रामनरेश राजभर ने किया। इस अवसर पर  सुश्री नेहा यादव, श्री कमल राजभर, श्री बनारसी यादव, श्री मुन्ना कुमार, इत्यादि गणमान्य लोगों के साथ अनेक महिलाएं और पुरुष  उपस्थित थे।

अन्त मे संस्था के व्यवस्थापक डॉ0 अवधेश कुमार गौतम ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में ऐसे आयोजन और भी होते रहेगें। शिविर के आयोजक श्री अमरजीत राजभर ने आजाद नर्सिंग होम सलेमपुर की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने कठिन मौसम मे हमारे अनुरोध को स्वीकार कर इतना सफल आयोजन सम्पन्न कराकर संस्था ने हमे और समस्त ग्रामवासियों को अभिभूत कर दिया है। श्री रामनरेश राजभर ने समस्त ग्रामवासियों की तरफ से संस्थान और आजाद नर्सिंग होम के समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।



Comments