बलिया : नौनिहालों का हाल बेहाल


बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ दूबहर ब्लाक के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह हमारे संवाददाता से साक्षात्कार के दौरान शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के उच्च अधिकारियों से नौनिहालों से संबंधित एक मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि भारत देश एवं हम सभी के वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के धरोहर फूल जैसे कोमल नाजुक बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कड़ाके की हाड कंपाती ठंढ़ के दृष्टिगत विद्यालय समय में परिवर्तन कर उन्हें अक्षादित करना आवश्यक ही नहीं, अति आवश्यक है। घर में मां-बाप अभिभावक होते हैं जबकि विद्यालय में मां और बाप दोनों शिक्षक ही होते हैं इसलिए इन्हें संरक्षित रखने की जिम्मेदारी शिक्षक और शिक्षा विभाग की ही होगी।

ब्लाक के अधिकारी से लेकर प्रदेश के सबसे बड़े उच्च अधिकारी तक, छोटी पंचायत से लेकर देश के सबसे बड़ी पंचायत के सदस्यों से सादर निवेदन है कि विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन किया जाना आवश्यक है। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे अधिकारीगण मौसम के नजाकत को देखते हुए विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन करके बच्चों को खिल-खिलाते हुए स्वस्थ रह कर पठन-पाठन करने का मौका देंगे। हमारे इस निवेदन से अभिभावक सहित आप सभी समाज के लोग सहमत भी होंगे।




Comments