76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी


गोरखपुर, 26 जनवरी, 2025ः महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2025 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, नागरिक सुरक्षा संगठन, पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा पूर्वोत्तर रेलवे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।

भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये महाप्रबन्धक ने कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करती हूँ, जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।

महाप्रबन्धक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों-इज्जतनगर, वाराणसी एवं लखनऊ के 505 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। गोरखपुर जं. स्टेशन, भारतीय रेल पर एन.एस.जी.-1 श्रेणी में वर्गीकृत कुल 28 स्टेशनों में सम्मिलित हो गया है। महाकुम्भ को सफल एवं सुगम्य बनाने के लिये वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत गंगा नदी पर रेल पुल सहित झूसी-प्रयागराज खंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है तथा मेला क्षेत्र के अन्तर्गत झूसी एवं प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया, जिसका लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 दिसम्बर,2024 को किया। पूर्वोत्तर रेलवे को भारतीय रेल स्तर पर संरक्षा शील्ड, रेल मदद शील्ड तथा सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु गोविंद वल्लभ पंत शील्ड प्राप्त करने का गौरव मिला, जिसके लिये मैं आप सभी को बहुत बधाई देती हूँ। हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा देने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं।

सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 67 किमी. मल्टी-ट्रैकिंग का कार्य पूर्ण किया गया, जिसमें बेलथरा रोड-कीड़िहरापुर (13.85 किमी.), खोरासन रोड-दीदारगंज रोड-शाहगंज (18.22 किमी.), गंगा नदी पर दोहरी लाइन के रेल पुल निर्माण सहित झूसी-प्रयागराज (7.68 किमी.) खंडों के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तथा बुढ़वल-गोंडा तीसरी लाइन परियोजना के अन्तर्गत गोंडा कचहरी-करनैलगंज (23.65 किमी.) तीसरी लाइन एवं ऐशबाग-मानक नगर (3.5 किमी.) स्वतंत्र बाईपास लाइन का कार्य पूर्ण किया गया। ऑटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग की कमीशनिंग पहली बार पूर्वोत्तर रेलवे पर हुई। अब तक 75 किमी. का कार्य पूर्ण किया गया। 280 किमी. रेल खण्डों की गति बढ़ाई गई। इलेक्ट्रिक लोको की होल्डिंग बढ़कर 326 हो गई।


उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा के क्षेत्र में अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 11 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यात्रियों को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये कुल 06 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जिनमें बादशाह नगर एवं बरेली सिटी के केंद्र का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 नवम्बर,2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया था। 87 एस्केलेटर एवं 69 लिफ्ट का कार्य प्रगति पर है। 16 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज तथा 16 स्टेशनों पर 17 उच्च-तल के प्लेटफार्म (नया/विस्तार) का कार्य पूर्ण किया गया। 31 स्टेशनो पर दिव्यांगजनों से सम्बन्धित सुविधायें बढ़ाई गईं।

महाप्रबन्धक ने कहा कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिये 623 पी.आर.एस. एवं यू.टी.एस. काउंटरों पर क्यू.आर. कोड डिवाइस से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 72 स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट वितरण हेतु 108 नये स्मार्ट कार्ड आधारित ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ए.टी.वी.एम.) स्थापित हैं। इसके अतिरिक्त महाकुम्भ मेला हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशनों पर 23 ए.टी.वी.एम. लगाये गये हैं। 27 स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें से 21 स्टेशनों पर क्यू.आर. कोड डिवाइस से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 09 स्टेशनों एवं 01 परिसर को ‘ईट राइट स्टेशन‘ का सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ।

सुश्री माथुर ने कहा कि महाकुम्भ के अवसर पर कुम्भ थीम पर आधारित 32 कोच तैयार कर संचालित किये जा रहे हैं। 26 मार्च,2024 से 22545/22546 लखनऊ जं.-देहरादून-लखनऊ जं. वंदे भारत एक्सप्रेस तथा 23 सितम्बर, 2024 से 20175/20176 बनारस-आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त माह दिसम्बर,2024 तक कुल 11 जोड़ी नई ट्रेनों का संचलन प्रारम्भ किया गया तथा 02 जोड़ी टेªनों का मार्ग विस्तार किया गया। 162 विशेष गाड़ियों का संचलन 2,668 फेरों में किया गया। ट्रेन सेट डिपो, औंड़िहार में 03 मेमू रेक की कमीशनिंग की गई।

महाप्रबन्धक ने कहा कि 132.86 मिलियन आरम्भिक यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष के इसी अवधि की यात्री संख्या 112.77 मिलियन से लगभग 18 प्रतिशत अधिक है। माह दिसम्बर,2024 तक रू. 2,280 करोड़ की आरम्भिक यात्री आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 5.85 प्रतिशत अधिक है तथा माल लदान से रू. 413 करोड़ की आय हुई, जो लक्ष्य से 1.8 प्रतिशत अधिक है। सकल राजस्व रू. 3,056 करोड़ प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की समान अवधि से 7.4 प्रतिशत अधिक है। सघन टिकट जाँच अभियान के फलस्वरूप माह दिसम्बर, 2024 तक 10 लाख बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये, जिनसे रू. 68.62 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।

महाप्रबन्धक ने कहा कि 124 किमी. कम्प्लीट ट्रैक नवीनीकरण, 180 किमी. रेल नवीनीकरण, 67 किमी. स्लीपर नवीनीकरण, 146 किमी. प्लेन ट्रैक एवं 229 टर्न आउट की डीप स्क्रीनिंग, 128 टर्न आउट का नवीनीकरण, 97 थिक वेब स्विच का प्रावधान, 129 किमी. सभी फिटिंग्स का नवीनीकरण तथा 7,188 चैनल स्लीपर का एच-बीम स्लीपर से बदलाव किया गया। कुल 31 समपारों को समाप्त किया गया तथा 31 लिमिटेड हाइट सब-वे एवं 03 सड़क उपरिगामी पुल (आर.ओ.बी.) का निर्माण पूर्ण किया गया। 08 स्टेशनों एवं 10 समपारों की इंटरलॉकिंग का कार्य, 63 समपारों पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर एवं 16 समपारों पर स्लाइडिंग बूम बैरियर का प्रावधान किया गया। 08 दिसम्बर,2024 से बढ़नी कोचिंग डिपो में ट्रेनों का अनुरक्षण सुचारू रूप से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 5.22 लाख पौधे लगाये गये। माह दिसम्बर,2024 तक रूफ टॉप सोलर पैनल की कुल क्षमता 6.58 एम.डब्लू.पी. हो गई, जिससे 40 लाख यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ। परिणामस्वरूप रू. 01.52 करोड़ की बचत हुई। 58 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचलन एच.ओ.जी. लोको से किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप माह दिसम्बर,2024 तक 13,567 किलोलीटर एच.एस.डी. की बचत हुई, जिससे रू. 122 करोड़ के रेल राजस्व की बचत हुई। थ्री फेज विद्युत लोको के उपयोग से इस वित्त वर्ष में माह नवम्बर,2024 तक रि-जेनरेटिव ऊर्जा से रू. 23 करोड़ के रेल राजस्व की बचत की गई। यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में ओवन के साथ एडवांस सुविधा से युक्त एक पेंट बूथ स्थापित किया गया, जिससे अब कोचों की पेंटिंग में गुणवत्ता एवं स्थायित्व बनाये रखने हेतु स्प्रे पेंटिंग की जा रही है, साथ ही 05-05 किलोलीटर डिस्चार्ज के 02 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाये गये हैं। कासगंज स्टेशन पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है।

सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि विभिन्न विभागों में 17 कर्मचारियों की ग्रुप ‘बी‘ में पदोन्नति, 129 अनुकम्पा के आधार पर नियुक्तियां, 40 स्पोर्ट्स कोटे की नियुक्तियां, 08 स्काउट एवं गाइड कोटे की नियुक्तियां तथा आर.आर.बी. से प्राप्त 348 अभ्यर्थियों की नियुक्तियां की गई। मान्यता प्राप्त कर्मचारी यूनियनों के चुनाव हेतु शांतिपूर्ण तरीके से सीक्रेट बैलेट इलेक्शन कराया गया, जिसमें लगभग 38,000 कर्मचारियों ने भाग लिया। अराजपत्रित संवर्ग में 876 कर्मचारियों को एम.ए.सी.पी. का लाभ दिया गया तथा 3,014 कर्मचारियों की पदोन्नति की गई। कर्मचारी कल्याण निधि से लगभग रू. 89 लाख की कैंसर से पीड़ित मामलों में रेल कर्मियों/उनके परिजनों को सहायता, कर्मचारियों के बच्चों को तकनीकी/व्यावसायिक शिक्षा हेतु रू. 85 लाख की छात्रवृत्ति तथा महिला सशक्तिकरण हेतु रू. 14 लाख की राशि प्रदान की गई। 16 दिसम्बर,2024 को आयोजित पेंशन अदालत में कुल 217 मामलों का निस्तारण किया गया। 162 स्थलों पर आयोजित सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में 5,152 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा हृदय रोग विशेषज्ञों के सहयोग से 17 कार्डियोलॉजी कैम्प में 1,475 कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का परीक्षण किया गया। 56 प्राइवेट चिकित्सालय को उपचार हेतु अनुबन्धित किया गया।

उन्होंने कहा कि वाराणसी मण्डल के 08 आर.पी.एफ. पोस्टों के अतिरिक्त प्रयागराज रामबाग एवं झूसी स्टेशन परिसर में अवांछनीय तत्वों पर निगरानी हेतु 270 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये हैं तथा इज्जतनगर मण्डल के 08 समपारों पर वाहनों के आवागमन पर निगरानी के लिये 24 कैमरे लगाये गये हैं। आरक्षण दलालों के 95 मामले पंजीकृत कर 104 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, रेल परिसरों एवं ट्रेनों में 2,571 अवैध वेण्डिंग के मामलों में रू. 18.19 लाख वसूली, रेल सम्पत्ति चोरी के 148 मामलों में 245 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा रू. 14.71 लाख मूल्य के रेल सम्पत्ति की बरामदगी की गई। रेल अधिनियम के अन्तर्गत कुल 20,426 मामले पंजीकृत कर 19,194 व्यक्तियों की गिरफ्तारी और रू. 80.47 लाख जुर्माने की वसूली, लावारिस 469 लड़कों एवं 242 लड़कियों का रेस्क्यू कर, 1,053 यात्रियों के छूटे हुये रू. 01.33 करोड़ कीमत के सामानों को वापस पहुँचाने, मेरी सहेली अभियान के 04 लाख से अधिक महिला यात्रियों से सम्पर्क करने एवं प्रतिबंधित सामानों के तस्करी की रोकथाम के क्रम में रू. 05.91 करोड़ मूल्य के सामान बरामद किये गये तथा 81 व्यक्तियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई। महाप्रबन्धक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के लिये गौरव का विषय है कि वर्ष 2025 में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला प्रधान आरक्षी श्रीमती आशा, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/सीतापुर, लखनऊ मंडल को उत्कृष्ट सेवा के लिये गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेडल फार मेरीटोरियस सर्विस पदक से सम्मानित किया गया है।


महाप्रबन्धक ने कहा कि 71वीं अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टििंग चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग में अविनाश ने 109 किग्रा. में स्वर्ण पदक तथा महिला वर्ग में सकेवी ने 59 किग्रा. में रजत पदक एवं अंजली जोशी ने 81 किग्रा. में कांस्य पदक जीता। 79वीं अखिल भारतीय रेलवे फुटबाल चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे फुटबाल टीम पहली बार कांस्य पदक जीतने में सफल हुई। 65वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैम्पियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के पहलवानों ने ग्रीको रोमन स्टाइल में 03 स्वर्ण, 02 रजत एवं 02 कांस्य पदक जीतकर लगातार दूसरी बार ओवरऑल चैम्पियनशिप होने का गौरव प्राप्त किया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों ने फ्री स्टाइल में भी 02 कांस्य पदक हासिल कर कुल 09 पदक अपने नाम किये। पेरिस में आयोजित ओलम्पिक गेम्स में पूर्वोत्तर रेलवे की प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी. वॉक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

सुश्री माथुर ने कहा कि ये उपलब्धियां पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। रेल प्रबन्धन में कर्मचारी संगठनों का निरन्तर पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा रेल प्रशासन व कर्मचारी संगठनों के बीच सौहार्द्रपूर्ण सम्बन्ध व्याप्त है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और देश को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान देगा।

उन्होंने सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल/रेलवे सुरक्षा बल/वाराणसी श्री सभा नन्द पाण्डेय एवं सेवानिवृत्त चीफ मैट्रन/ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय/गोरखपुर श्रीमती माया टोबीट को सम्मानित किया।

इस अवसर पर ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में महाप्रबन्धक ने रोगियों को फल एवं उपहार वितरित किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) द्वारा संचालित स्वर्ण जयन्ती विद्यालय, बौलिया रेलवे कालोनी, गोरखपुर में ध्वज फहराया किया, विद्यालय में नवनिर्मित क्रीड़ास्थल का उद्घाटन किया, बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन के कार्यों में सहयोगी ग्रुप डी कर्मचारियों को जैकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

(पंकज कुमार सिंह)   

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।



Comments