गाजीपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित परेड ग्राउंड पर भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री) उ0प्र0 व विशिष्ट अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी द्वारा ली गई। मुख्य अतिथि जी द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया। परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल, व पुलिस क्रेन शामिल रही। मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक एवं जन उपयोगी कार्य किये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। ओमप्रकाश राजभर (कैबिनेट मंत्री) व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद गाजीपुर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये कुल 68 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गडगडाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेशाडांस अकादमी को प्रथम स्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय को द्वितीय स्थान, एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने झंडा फहराया इस अवसर पर जिला अधिकारी कार्यालय एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे इसके पश्चात जिला अधिकारी ने बच्चों का मुंह मीठा कराया तथा लोगों को सम्मानित किया इस अवसर पर काफी उत्साह देखने को मिला। मुहम्मदाबाद तहसील पर उप जिला अधिकारी डॉक्टर हर्षित तिवारी ने झंडा फहराया। इसके पश्चात तहसील के सभागार में उपस्थित तहसील कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों के बीच रंगारंग कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीत गाए गए।
addComments
Post a Comment