बलिया : अमर शहीद मंगल पाण्डेय के जन्म जयंती 30 जनवरी से शुरू होगा जिला एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप


बलिया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बलिया की वार्षिक बैठक गत दिनों एसोसिएशन के अध्यक्ष ई० अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास स्थित अंकुर प्लास्टिक इन्ड्रस्ट्री जलालपुर बलिया पर आहूत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी की स्मृति में उनके जन्म दिवस 30 जनवरी 2025 को कराया जाये तथा एसोसिएशन की सदस्यता तहसील वार बनाया जाये। जिसको सर्व सम्मति से पारित किया गया। जिसके क्रम में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन अमर शहीद मंगल पाण्डेय पाण्डेय जी की स्मृति में दिनांक 30 व 31 जनवरी 2025 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित किया जायेगा। बैठक में ई० अरूण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह प्रबन्धक सिटी कान्वेंट स्कूल, सहतवार, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, मो० जावेद अख्तर, श्रीमती भारती सिंह, अजीत सिंह, कुन्दन गुप्ता उपस्थित रहे।



Comments