वाराणसी मंडल : गणतंत्र दिवस पर डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने 23 कर्मचारियों को किया सम्मानित


वाराणसी 26 जनवरी, 2025; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय देकर रेल संरक्षा एवं सुरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 23 कर्मचारियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 


इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर के सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस रामकृष्णन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रमेश पाण्डेय तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे। 


मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सर्व श्री आयुष कुमार/जेई समाडि/मऊ, 2.मो. रब्बुददीन /वरिष्ठ तकनीशियन समाडि/छपरा, 3.संजय कुमार वरिष्ठ तकनीशियन समाडि/छपरा, 4.प्रवीण कुमार राय/तकनीशियन ।।। (टीआरडी)/फेफना, दिलीप कुमार कुशवाहा/स्टेशन मास्टर/पनियहवा, अनिल कुमार राय स्टेशन अधीक्षक/करीमुददीनपुर, राजेश कुमार स्टेशन मास्टर/बैतालपुर, अशोक कुमार/कांटावाला/बेल्थरा रोड, राजन कुमार यादव ट्रैक मेंटेनर/सीवान, दिनेश राय/ट्रैक मेंटेनर/सीवान, विकास पासवान/ ट्रैक मेंटेनर/तमकुही रोड़, मिथलेश कुमार/ट्रैक मेंटेनर/छपरा, हरेराम यादव/ट्रैक मेंटेनर/भटनी, रमेश चन्द्र यादव ट्रैक मेंटेनर/भटनी, आनन्द कुमार सिंह /सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/कप्तानगंज, रामाश्रय यादव/कांस्टेबल RPF/भटनी, सत्यवीर कुमार लोपा, माल/गोरखपुर, विकास कुमार/लोको पायलट माल/छपरा, राजेश कुमार वर्मा/सीसेई (सिग्नल)/वाराणसी, आलमगीर अंसारी/सीसेई (सिग)/गोरखपुर, सुधांशु कुमार/वरिष्ठ तकनीशियन/कर्षण/सीवान, धर्मेन्द्र कुमार मौर्या/तकनीशियन/यांत्रिक/बलिया, दिवाकर कुमार मौर्या/तकनीशियन/यांत्रिक/बनरस शामिल थे।

अशोक कुमार

जन संपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।



Comments