बलिया। शूटिंग प्रतियोगिता में में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले शहर से सटे सलेमपुर निवासी आराफ अली की योग्यता देख परिवहन मंत्री कायल हो गए। आराफ कक्षा 7 का छात्र है ओर वह निशानेबाजी में दो बार नेशनल व दर्जनों बार छोटी-बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर उसे 2.5 लाख रुपए की जर्मन मेड राइफल जल्द देने के आश्वासन दिया। कहा कि जिले की ऐसी प्रतिभाओं के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
बलिया : आराफ अली को परिवहन मंत्री देंगे 2.5 लाख की शूटिंग राइफल
addComments
Post a Comment