बलिया, 23.01.2025। रक्तदान मानव कल्याण रक्तदानी है महान' की उक्ति को चरितार्थ करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया के सेवा भारती गोरक्षप्रान्त के बलिया जिला इकाई द्वारा शहर के जगदीशपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ विभाग प्रचारक अम्बेश जी, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला प्रचारक अखिलेश्वर द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी, परम पूज्य डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार व पूज्य श्री गुरुजी के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक अम्बेश ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही। उन्होंने देश की आजादी के लिए युवाओं से आह्वान किया था ''तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।'' आज देश को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा।
उन्होंने आगे बताया कि सुभाष चंद्र बोस जैसे महान देशभक्त के गुणों एवं उनके आदर्शों को छात्र एवं लोगों को अपने जीवन में उतारे। तभी राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा पाएंगे। रक्तदान के फायदे एवं उसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए ब्लड बैंक चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान से कमजोरी नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने वालों में रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ जाती है। शरीर में रक्त का संचार बेहतर ढंग से होने लगता है। जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सुभाष चन्द्र बोस जी के जयंती के अवसर पर देश में रक्तदान करने का कार्य करते हैं। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों के बीच पौष्टिक पेय पदार्थ का वितरण किया गया।
आज के स्वैच्छिक रक्तदान शिबिर में निम्नवत बन्धुओं ने रक्तदान किया विभाग प्रचारक अम्बेश, जिला प्रचारक अखिलेश्वर, जिला कार्यवाह अरुण कुमार मणि, परमेश्वरनश्री, जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण मारुति नन्दन, चन्दन गुप्ता, वैभव नारायण, अभिषेक, सिंह, राजकुमार, शिवांश राय, विंध्यवासिनी राय, बाल्मीकि ठाकुर, विशाल कुमार पांडेय, मनोज कुमार, विनय कुमार सिंह, गगन, आदि ने स्वेक्षा से अपना रक्तदान किया। जिला अस्पताल से पैथोलॉजिस्ट डॉ. वसुंधरा व उनका पूरे स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख डॉ. संतोष तिवारी, रवि सोनी, भोलाजी, राजेश पांडेय, दिनेश राय, राजेश्वर गिरी, प्रमोद श्रीवास्तव, अमरनाथ चौरसिया आदि बन्धु उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment