बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.10.2024 को वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि मैं काम पर चली गई थी जब घर पर आई तो पता चला कि मेरी नाबालिक लड़की को राजा पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ग्राम काशीराम आवास विकास कालोनी जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है काफी खोजने के बाद भी कहीं पता नहीं चल रहा, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-501/2024 धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में दिनांक 29.01.2025 को उ0नि0 अजय पाल चौकी प्रभारी सिविल लाईन मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की तलाश में गड़वार तिराहे पर मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त 1.राजा पुत्र विश्वनाथ राम निवासी काशीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली बलिया उम्र 20 वर्ष को मालगोदाम तिराहे के पास से समय 18.15 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त के साथ अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0- 501/2024 धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना कोतवाली जनपद बलिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.राजा पुत्र विश्वनाथ राम नि0 काशीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली बलिया उम्र 20 वर्ष।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री अजय पाल चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2. का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3. म0का0 मनीषा वर्मा थाना कोतवाली जनपद बलिया।
addComments
Post a Comment