बलिया : बिजली बिल बकाएदारों का OTS योजना में पंजीकरण नहीं कराने के कारण हुई कार्यवाही


बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के अनुपालन में पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय वाराणसी के द्धारा विद्युत वितरण मण्डल बलिया के अंतर्गत शहर के हनुमानगंज उपकेंद्र का OTS योजना में संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण अधीक्षण अभियंता संजय सिंह एवं अधिशाषी अभियन्ता नरेंद्र प्रकाश के निर्देश पर उक्त उपकेंद्र का OTS कराकर विभागीय राजस्व बढ़ाने, चोरी रोकने, बकाया बिल वसूलने जैसे कार्यों हेतु सभी कर्मियों को अलर्ट कर दिया है एवम किसी भी लाइनमैन के द्वारा बकाए में कटी लाइन का बिना जमा किए जोड़ते पकड़े जाने पर तत्काल बरखास्त करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय जेई प्रवीण कुमार यादव एवं विजीलेंस टीम के जेई राजकुंवर, प्रभारी राम बहादुर सिंह मय टीम के द्वारा हनुमानगंज और बसंतपुर ग्रामसभा के 01 लाख से ऊपर के 07 बड़े बकाएदारों समेत कुल-77 लोगों की लाइन कटवाई गई, बकाए में काटी गई लाइन को बिना जमा किए द्वारा 06 लोगों द्वारा लाइन को अवैध रूप से जोड़कर चलाते पाए गए जिन पर धारा 138 (b) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। मौके पर 48 लोगों द्वारा OTS योजना में पंजीकरण कर व्याजमाफी योजना का लाभ लिया। लाइनमैन विनीत राय, शिवकुमार चौबे, संजीव शुक्ला, विजय, हर्षित, नृपेंद्र, मनोज, परमेश्वर समेत सभी लाइनमैन मीटर रीडर टीम में सम्मिलित रहे।

नगर एसडीओ ऋषिकेश सिंह ने बताया कि शहर के सिविल लाइन, हनुमानगंज, बिशुनीपुर, रघुनाथपुर, गड़वार रोड, ITI फीडर फीडरों पर लगातार कांबिंग कर 10 हजार से ऊपर के बकाएदारों की लाइन काटने की कार्यवाही की जाएगी जिससे OTS योजना का जनता को लाभ दिया जा सके।




Comments