एसपी बलिया द्वारा पूर्व मे ही पूलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया था, आज चेकिंग प्वाइंट्स पर जाकर, नाकाबन्दी रिहर्सल में तैनात पुलिस कर्मियों को डी-ब्रीफ किया गया, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
जनपद बलिया में स्कीम A जनपदीय सीमाओं पर अन्तः जनपदीय कुल 66 चेकिंग स्थल बनाए गये
जनपद बलिया में स्कीम B अंतर्जनपदीय सीमाओं पर कुल 26 चेकिंग स्थल बनाए गये
नाकाबन्दी योजना के रिहर्सल में तैनात समस्त कर्मियों की ब्रीफिंग व डीब्रीफिंग जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी/दक्षिणी) एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/प्र0नि0/थानाध्यक्ष द्वारा की गयी
बलिया। आज दिनांक 15.12.2024 को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में जनपद बलिया में नाकाबन्दी योजाना (बार्डर सीलिंग योजना) लागू की गयी। इस योजना के तहत जनपद बलिया के समस्त थाना क्षेत्र को मिलाकर स्कीम ए जनपदीय सीमाओं पर कुल 66 चेकिंग स्थल बनाए गये हैं। जनपदीय सीमाओं के चेकिंग स्थल पर स्कीम ए में 01 उ0नि0 एवं 02 आरक्षी तैनात रहेंगे। अतः स्कीम ए जनपदीय चेकिंग स्थलों पर बलिया पुलिस के कुल 66 उ0नि0+132 आरक्षी=198 पुलिस बल द्वारा नाकाबन्दी की जाएगी। इसके साथ ही जनपद बलिया में स्कीम बी-के तहत अंतर्जनपदीय सीमाओं पर कुल 26 चेकिंग स्थल बनाए गये हैं जिनपर 01 उ0नि0 एवं 04 आरक्षी नियुक्त रहेंगे। अतः स्कीम बी- अंतर्जनपदीय सीमाओं पर बलिया पुलिस के 26 उ0नि0 +104 आरक्षी=130 पुलिस बल द्वारा नाकाबन्दी की जाएगी।
नाकाबन्दी योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद में किसी भी प्रकार की गंभीर घटना/अपराध होने पर घटना कारित करने वालों अपराधियों की शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु नाकाबन्दी की जाएगी। जनपद में संवेदनशील एवं गंभीर प्रकृति की कोई भी घटना घटित होने के उपरान्त त्वरित एवं प्रभावी रूप से तत्काल सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग कराये जाने हेतु एक समन्वित कार्यशील नाकाबन्दी योजना तैयार कर जनपद बलिया में नाकाबन्दी योजना लागू की गयी है।
एसपी बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा नाकाबन्दी योजना के अन्तर्गत चिन्हित समस्त बिन्दुओं/हॉटस्पॉट्स पर अल्प सूचना पर चेकिंग प्रारम्भ कराने के साथ ही आवश्यक समस्त संसाधन यथा-पुलिस बैरियर, पुलिस बूथ, दृश्यमान सूचना बोर्ड आदि वस्तुएँ चिन्हित स्थलों पर स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त बिन्दुओं को ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कवर करते हुए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों (नाइट विजन कैमरों सहित) का भी अधिष्ठापन कराया जायेगा।
नाकाबन्दी योजना में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट कर्मी, महिला कर्मी व अन्य बलों को समुचित ब्रीफ करते हुए सम्मिलित किया जायेगा। यू0पी0-112 के पी0आर0वी0 वाहनो व कर्मियों को भी योजना में सम्मिलित किया जायेगा। चेकिंग के दौरान कर्मियों द्वारा समुचित सुरक्षा उपकरण, बॉडीवार्न कैमरे, डण्डा तथा राजकीय असलहा अवश्य धारण किये जायेंगे।
जनपदीय नाकाबन्दी योजना के सम्बन्ध में जनपद के नियंत्रण कक्ष, सोशल मीडिया सेल तथा अभिसूचना तंत्र को भी ब्रीफ किया गया, जिससे योजना लागू करने के पश्चात् कहीं भी कोई अफवाह प्रसारित न होने पाये।
नाकाबन्दी स्कीम के आधार पर चिन्हित स्थलों पर आज दिनांक 15.12.2024 को समय 16.30 बजे से 01 घंटे तक अर्थात 17:30 बजे तक इस स्कीम का रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक के साथ ही जनपद बलिया के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक द्वारा चेकिंग स्थलों पर पहुंचकर ड्यूटियों को ब्रीफ और डी ब्रीफ किया गया।
नाकाबन्दी योजना के संबंध में एस.पी बलिया द्वारा पुलिस बल को डी-ब्रीफ करते हुए बताया गया कि योजना के लागू होने पर यह सुनिश्चित किया जाये कि नाकाबन्दी की कार्यवाही के दौरान जनपद में कहीं भी यातायात बाधित न हो तथा आम जनमानस, वृद्ध, महिलाओं तथा बच्चों को कोई असुविधा न होने पाये।
addComments
Post a Comment