गोरखपुर, 08 दिसम्बर, 2024: माननीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री रवनीत सिंह ने माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल, माननीय विधायक श्री विनय वर्मा, माननीय विधायक श्री श्यामधनी राही, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में 08 दिसम्बर, 2024 को सिद्धार्थनगर-चिल्हिया स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-58 (भीमापार) पर रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास तथा बढ़नी रेलवे स्टेशन पर स्थित नवनिर्मित कोचिंग डिपो का लोकार्पण फलक अनावरण कर किया।
भीमापार में समपार संख्या-58 पर रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास करने के पश्चात जनसभा को सम्बोधित करते हुये माननीय रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारतीय रेल के कायाकल्प का श्रेय जाता है। उनके कार्यकाल के परिवर्तनकारी दशक में भारतीय रेल में एक नई ऊर्जा जाग्रत हुई है।
श्री रवनीत सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश में बढ़ते रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पिछले एक दशक में एक बड़ा परिवर्तन आया है। उत्तर प्रदेश में नई लाइनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये आवश्यकतानुसार बजट का आवंटन किया जा रहा है। संरक्षा की दृष्टि से आटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास तेजी से किया जा रहा है। आर.ओ.बी./आर.यू.बी. का निर्माण कार्य करने के साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं यातायात सुविधाओं के विकास एवं विस्तार का कार्य चल रहा है।
इसके पूर्व, माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि सिद्धार्थनगर-चिल्हिया स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-58 पर रोड अंडर ब्रिज के निर्माण होने के पश्चात भीमापार तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिये सड़क यातायात सुगम हो जायेगा।
बढ़नी स्टेशन पर कोचिंग डिपो का लोकार्पण करने के पश्चात जनसभा को सम्बोधित करते हुये माननीय रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह ने कहा कि बढ़नी रेलवे स्टेशन पर स्थित संचालित ट्रेनों के रखरखाव व साफ-सफाई हेतु नवनिर्मित कोचिंग डिपो को तैयार किया गया है। इस नवनिर्मित कोचिंग डिपो में वाशिंग पिट, ड्रेनेज सिस्टम, प्रशासनिक भवन, अनुरक्षण भवन आदि का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही 24 यूनिट स्टाफ क्वार्टर का भी निर्माण किया जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूर्वोत्तर रेलवे पर बढ़ता रेल इन्फ्रास्ट्राक्चर रेल यात्रियों एवं रेल उपभोक्ताओं के लिये बहुत लाभदायी होगा। उन्होने बढ़नी स्टेशन पर कोचिंग डिपो के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को इसके लिये बधाई दी।
इसके पूर्व, बढ़नी में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि बढ़नी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित कोचिंग डिपो के निर्माण से ट्रेनों की साफ-सफाई एवं अनुरक्षण कार्य में तेजी आयेगी तथा यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने जनआकांक्षाओं के मद्देनजर रेल विषयक मांगों की ओर रेल राज्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने की मांग की। यात्री प्रधान रेलवे होने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे उत्तर प्रदेश के लोगों को विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रहा है। श्री पाल ने कहा कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित बढ़नी स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों तथा नेपाल वासियों को ट्रेन द्वारा एक विश्वसनीय यातायात का साधन उपलब्ध कराता है।
इन समारोहों में वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
addComments
Post a Comment