महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय, हाजीपुर में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर को किया नमन
हाजीपुर-06.12.2024। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में आज भारतीय संविधान के शिल्पकार, समाज सुधारक ‘भारत रत्न‘ बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, पूर्व मध्य रेल अनुसूचित जाति/जनजाति यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने भी डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उक्त आशय की जानकारी सरस्वती चन्द्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने दी।
addComments
Post a Comment