वाराणसी मंडल : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सराहनीय कार्य


वाराणसी, 15 दिसम्बर, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। 

इसी क्रम में 11 दिसम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस सीवान द्वारा निगरानी के दौरान सीवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-05 से यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को यात्रियों से चोरी किये हुए एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

12 दिसम्बर, 2024 को गाड़ी संख्या-15044 से 50 वर्षीय एक महिला यात्री उतरते समय ट्रेन से गिर गई, जिसे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन के नीचे से निकालकर रेलवे चिकित्सालय, में इलाज कराया गया तथा उक्त महिला को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया। 11 दिसम्बर, 2024 को अपराध आसूचना शाखा कासगंज एवं रेलवे सुरक्षा बल, कन्नौज द्वारा रेलवे आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक टिकट दलाल को 02 काउंटर टिकट एवं आरक्षण फार्म के साथ गिरफ्तार किया गया।

11 दिसम्बर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल हल्द्वानी को प्लेटफार्म संख्या-01 पर 02 बच्चें उम्र क्रमशः 05 एवं 07 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन, हल्द्वानी को सुपुर्द किया गया।

10 दिसम्बर, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को प्लेटफार्म संख्या-09 पर घर से भटकी हुई 42 वर्ष की एक महिला को रेस्क्यू कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।  

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।



Comments