बलिया। सेंटर ऑफ डायग्नोस्टिक और इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा आईवीएफ शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद नीरज शेखर की पत्नी डॉ. सुषमा शेखर द्वारा किया गया।
सांसद नीरज शेखर की पत्नी और चिकित्सक डॉ. सुषमा शेखर ने खुद मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण, दवाओं का वितरण और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
इस अवसर पर सरिता सिंह, नंदिनी तिवारी, भारती सिंह, डॉ. खुशबू सिंह, डॉ. प्रिया, वैशाली, गौरव सिंह, अतुल पाठक, डॉ. माया, गीता सिंह, और डॉ. शगुफ्ता, संदीप दुबे, आयुष पाण्डेय, नवनीत, राज, नेहा, निशा ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर के समापन पर विवेकानंद सिंह, धर्मवीर सिंह, जेपी सिंह, किशन प्रताप सिंह और अतुल पाठक ने आयोजकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। यह शिविर क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य में सुधार और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ।
addComments
Post a Comment