दुबहर। गंभीर बीमारी से पीड़ित नगवा निवासी कमलेश्वर पाठक का 18 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पाठक के इलाज के लिए मदद संस्थान ने हाथ बढ़ाकर पहल करना शुरू कर दिया है। मदद संस्थान की एक टीम रविवार के दिन उनके घर जाकर मिथिलेश के इलाज के लिए दस हजार का चेक प्रदान किया।
ज्ञात हो कि मिथिलेश पाठक की दोनों किडनी खराब हो गई है। वह डायलिसिस पर चल रहे है। जिसमें प्रति सप्ताह लगभग चार हजार रुपए का खर्च आ रहा है। इसके लिए भी मदद संस्थान ने अपने सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिथिलेश पाठक को सहयोग करने की अपील की है। लोग अपने समर्थ के अनुसार मिथिलेश पाठक का व्यक्तिगत सहयोग उनके खाते में कर भी रहे हैं।
वहीं आज ही रविवार के दिन बुलापुर निवासी मोहन राजभर के जीविकापार्जन का साधन गुमटी के पिछले दिनों जल जाने के कारण उनके तथा उनकी पत्नी के समक्ष उत्पन्न भुखमरी की स्थिति को देखते हुए तत्काल मदद संस्थान द्वारा पांच हजार का चेक प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से दुबहर ब्लॉक अध्यक्ष पवन गुप्ता, बच्चनजी प्रसाद, शंकर प्रसाद चौरसिया, अरुणेश पाठक, कृष्ण कुमार पाठक, निरंजन तिवारी, नरेंद्र सिंह, नितेश पाठक, बब्बन विद्यार्थी, लक्की सिंह, कृति यादव, रामजी गिरि, रणजीत सिंह, विकास सिंह, विजय पासवान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। मदद पा कर दोनों परिवारों ने मदद संस्थान का आभार जताया।
addComments
Post a Comment