बलिया। आज दिनांक - 06/12/24 दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक शाखा बलिया एवं इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा संयुक्त रूप से जिला अस्पताल के रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष आई आर सी एस डा विजय पति द्विवेदी का बुकें देकर एच डी एफ सी बैंक से मुकेश कुमार एवं प्रवीण सिंह द्वारा स्वागत किया गया, इसके उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ विनोद कुमार द्वारा शिविर का उदघाटन किया गया। डॉ विजय पति द्विवेदी ने एचडीएफसी बैंक एवं इण्डियन रेड क्रास सोसायटी को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा कि एचडीएफसी बैंक बलिया इस तरह का आयोजन समय समय पर करती रहती है। रक्तदान सभी को समय समय पर करना चाहिए।
अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ विनोद कुमार ने कहा कि रक्त दान से बड़ा दान कोई नहीं, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। एचडीएफसी बैंक से मुकेश कुमार ने कहा कि विगत कई वर्षों से बैंक रेड क्रास के सहयोग से इस तरह के शिविर का आयोजन करते आ रही है। जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रितेश सोनी ने कहा कि ये सभी रक्तदाता महादानी हैं। जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि रक्त दान महा दान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं ये हम सभी को करना चाहिए। रक्तदान करके आप कितने लोगों का जीवन बचाते हैं।
रक्त दान करने वालों में प्रथम रक्तदाता जिला मलेरिया अधिकारी सुजीत प्रभाकर, संजीव कुमार, आशीष कुमार, अर्शी आलम, अभिषेक सिंह, राहुल राय, प्रवीण सिंह, मुकेश कुमार आदि महादानियों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पाण्डेय, नितेश पाठक, अभिषेक सिंह, मारकंडेय पाण्डेय, चन्द्र भूषण चौबे, ब्लड बैंक से डॉ अफजाल अहमद, आर बी यादव, राजेश कुमार, अर्जुन मिश्र, श्याम जी सिंह, विनय मिश्रा, कुसुम देवी आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment