*पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा गरीबों में किया गया कंबल वितरण*
*बाबा के पुण्यतिथि पर पिछले कई सालों से यह आयोजन चलता आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा : धर्मेंद्र सिंह*
चिलकहर, बलिया। स्वर्गीय राम बदन सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव औंदी विकासखंड- चिलकहर में उनके भाई सुरेंद्र सिंह, पुत्र सहजानंद सिंह, तथा पाैत्र धर्मेंद्र सिंह एवं राजकुमार सिंह द्वारा जरूरतमंद गरीबों में 501 कंबल वितरण कर धूमधाम से मनाई गई। 17 साल पूर्व उनके परिजनों द्वारा शुरू की गई यह परंपरा आज भी बदस्तूर नई उमंग के साथ चलती आ रही है।
उनके पौत्र धर्मेंद्र सिंह से संवाददाता ने जब इस आधुनिक युग में भी अविरल गति से चलती आ रही इस परंपरा के विषय में जानना चाहा कि आपके मन में यह भाव कहां से उत्पन्न हुआ तो उन्होंने बताया कि आज हम लोग जो कुछ भी हैं अपने पूर्वजों के आशीर्वाद और कर्मों से ही फलीभूत हो रहे हैं तो हम लोगों का फर्ज बनता है कि यदि हमारे पूर्वज और ईश्वर हमें इस लायक बनाए हैं कि गरीबों का जहां तक संभव हो मदद करना चाहिए तो इसी भाव को दिल में रखकर सहर्ष भाव से इस परंपरा को हम सभी लोग निभाते चले आ रहे हैं, और ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हमें शक्ति दें ताकि हम भविष्य में भी इस परंपरा को जीवित रख सकें, और अपने आने वाली पीढ़ी को भी इस परंपरा को इसी गति से चलाने के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर प्रोत्साहित कर सकें।
इस आधुनिक युग में भी प्राय: देखा जा रहा है कि परिवारजनों के द्वारा अपने बुजुर्गों की अवहेलना तथा अनादर करते हुए वृद्धा आश्रम तक पहुंचा दिया जा रहा है, ऐसे सामाजिक वातावरण में भी उत्तम विचार रखने वाले धर्मेंद्र सिंह तथा परिवार जनों के लिए हम भी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शक्ति दें ताकि गरीबों का कुछ सहयोग और कल्याण होता रहे।
इसी क्रम में उनके पौत्र धर्मेंद्र सिंह द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र (उलेन शाल) देकर सम्मानित किया गया।
कंबल वितरण के इस सुअवसर पर ग्राम प्रधान बृजेश कनौजिया, राजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, लड्डू सिंह (चंद्रभान), राजीव गुप्ता, पूर्व प्रधान श्याम नारायण सिंह, पद्मदेव सिंह (पीडी सिंह), घनश्याम सिंह, विनय सिंह, अखिलेश सिंह, डॉक्टर कादीर, छोटू गुप्ता, शशिकांत सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।
addComments
Post a Comment