बलिया : 17 दिसम्बर को गंगा बहुउ्द्देशीय सभागार में आयोजित होगा पेंशनर दिवस


बलिया। राज्य सरकार के पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निवारण हेतु प्रति वर्ष 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस पूरे प्रदेश में आयोजित करने का निर्देश निर्गत किये गये है। शासन द्वारा जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों को भी प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे कि पेंशनरों की ऐसी समस्यायें, जिनका निराकरण विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है और सुनवाई भी हो सके एवं प्रकरण के निस्तारण पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर को पूर्वाह्न 01 बजे गंगा बहुउ्द्देशीय सभागार में आयोजित है। जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग सुनिश्चित करें तथा

गत वर्ष आयोजित पेंशन दिवस के प्रकरणों की निस्तारण आख्या एवं अपने कार्यालय में गठित पेंशनर प्रकोष्ठ से सम्बन्धित सूचना अनिवार्यत साथ लायें।




Comments