वाराणसी 26 नवम्बर, 2024; मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर आज 26 नवम्बर, 2024 को वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का प्रथम पाली का अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच आज लेखा और संरक्षा विभाग के बीच खेला गया। संरक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाएं। संरक्षा की तरफ से असलम परवेज ने शानदार बैटिंग करते हुए 45 बॉल पर 13 चौके और 5 छक्के की मदद से 92 रन बनाए, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव ने 31 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाएं इसके अतिरिक्त मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेंद्र पाल ने 20 बॉल पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाएं। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेखा विभाग की पूरी टीम 16.1 ओवर में116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई संरक्षा की टीम ने 60 रन से मैच जीतकर पूरे 2 अंक प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेखा विभाग की तरफ से आकाश पांडे ने 18 बॉल चार छक्कों और एक चौके की मदद से 38 रन बनाए तथा अभिषेक चौधरी ने 13 बॉल पर चार चौके की मदद से 21 रन बनाए। संरक्षा विभाग की तरफ से असलम ने तीन ओवर में 19 रन देखकर चार विकेट, ऋषि कपूर ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए एवं एडीएसओ अभिषेक कुमार, नित्यानंद, पवन सिंह और सतीश सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 92 रनों की शानदार ईनिंग खेलने वाले और चार विकेट लेने वाले संरक्षा विभाग के असलम परवेज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री आर एल यादव के द्वारा दिया गया।
अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का दूसरा मैच विद्युत सामान्य और वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया। विद्युत विभाग में टॉस जीतकर कर वाणिज्य विभाग को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। वाणिज्य विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाएं। वाणिज्य विभाग की तरफ से दुर्गेश ने 51 बॉल पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 80 रन बनाएं, अमित राज ने 44 बॉल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 53 तथा कपिल और लक्ष्मण ने 17-17 रन बनाए। विद्युत विभाग की तरफ से भगवान कारण और प्रवीण को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 196 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत विभाग की टीम ने जोरदार शुरुआत की और पहले तीन ओवर में ही 42 रन बना लिए। पहला विकेट संजय साहू के रूप में गिरा जिन्होंने 18 बॉल पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। संजय साहू के आउट होने के बाद अनिल यादव और शशिकांत ने रनों की गति को लगातार बनाए रखा अनिल यादव 17 बॉल पर चार छक्कों की मदद से 28 रन बना के आउट हो गए। अनिल यादव के विकेट गिरने के पश्चात भी शशिकत के साथ प्रवीन कुमार ने रनौ की गति बरकरार रखी और आउट होने के पहले शशिकांत ने 31 बॉल पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 50 रन बनाए तथा प्रवीन कुमार ने 17 बॉल पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 24 स बनाये। चार विकेट गिरने के पश्चात शशिकांत की आउट होने के बाद नीरज और भगवान यादवने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 196 रनों की लक्ष्य तक पहुंच कर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिल कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। भगवान यादव ने 28 बॉल पर दो चौके की मदद से 25 रन और नीरज ने 14 बॉल तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए। वाणिज्य विभाग की तरफ से भूषण ने चार ओवर में 29 रन देखकर दो विकेट लिए लक्ष्मण और विनय को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 31 बॉल पर 50 रन की शानदार इनिंग खेलने वाले शशिकांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी शमशेर अली के द्वारा दिया गया।
T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में अगला मैच कल दिनांक 27.11.24 को वाणिज्य और इंजीनियर विभाग के बीच खेला जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।
addComments
Post a Comment