यूपी रोडवेज के बलिया डिपो सहित 15 बस डिपो निजी हाथों में अब प्राइवेट कंपनियां करेंगी देखरेख, ये है सरकार की मंशा


लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने 15 बस डिपो को निजी हाथों के हवाले कर दिया है. अब इन डिपो में बसों की मरम्मत का कार्य प्राइवेट कंपनियां संभालेंगी. इन 15 बस डिपो में लखनऊ का अवध बस डिपो भी शामिल है. बता दें कि परिवहन निगम की कार्यशालाओं की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 डिपो के वर्कशॉप को आउटसोर्सिंग के जरिए निविदा पर दिए जाने के लिए टेंडर किया गया था.

इनमें से 15 डिपो की निविदा का अनुमोदन हो गया है. जिन 15 बस डिपो को निजी हाथों में मेंटिनेंस के काम के लिए सौंपा गया है उनमें लखनऊ का अवध डिपो, नजीबाबाद डिपो, हरदोई डिपो, जीरो रोड डिपो, ताज डिपो, देवरिया डिपो, साहिबाबाद डिपो, वाराणसी कैंट डिपो, सुल्तानपुर डिपो, झांसी डिपो, बलिया डिपो, बांदा डिपो, बदायूं डिपो, इटावा डिपो और बलरामपुर डिपो शामिल है.

जानकारी के अनुसार बसों के मेंटेनेंस का काम निजी कंपनियों को तकनीकी कर्मचारियों की कमी के कारण किया गया है. यानी अब इन डिपों की बसों की देखरेख निजी कंपनियां करेंगी.



Comments