जन जागरूकता संगोष्ठी कर यातायात माह नवम्बर का किया शुभारम्भ
यातायात जन जागरूकता रैली को एसपी ने हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना
बलिया। आज दिनांक 01.11.2024 को यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार मनाये जा रहे यातायात माह नवम्बर 2024 के अन्तर्गत जनपद बलिया में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर के द्वारा पुलिस लाइन बलिया में जनजागरुकता संगोष्ठी कर “यातायात माह नवम्बर” का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद बलिया के 93 बटालियन एनसीसी कैडेट के बच्चे व लायन्स क्लब के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यातायात माह का शुभारम्भ करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करना, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, हमेशा अपने बायें चलना, उतावलेपन से वाहन न चलाना, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ना, स्टंट बाइकिंग न करना, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना एवं सड़क पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करना आदि महत्वपूर्ण यातायात नियम हैं जिनका पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा इन नियमों का सभी को अवश्य पालन करना चाहिए।
कुशल यातायात संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा (4-E) कानसेप्ट का पालन किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया जहाँ पर सर्वप्रथम लोगों को यातायात नियमों के बारे में E-एजुकेट करना तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात संचालन में आने वाली E-इंजीनियरिंग सम्बन्धी समस्याओं का निदान किया जाना तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध E- इनफोर्समेन्ट की कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में चालान किये जाने के सम्बन्ध में बताया गया, जिससे प्रभावी यातायात नियन्त्रण हो सके साथ ही साथ चौथे E-इन्वायरमेन्ट को भी यातायात नियन्त्रण में महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में बताया गया। दुर्घटना में घायलों की गोल्डन ऑवर में मदद करते हुए शीघ्र हास्पिटल पहुंचाया जाये तथा प्राथमिक उपचार दिया जाये जिससे घायलों की मदद हो सके।
दुर्घटना में कानूनी अड़चनों के कारण बहुत से लोग पहले घायलों की मदद करने से कतराते थे, इस विषय पर भी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में घायलों की मदद करने में अब कोई विधिक अड़चन नही है ऐसे में दुर्घटना में घायलों की मदद करने में जनसामान्य को भी आगे आना चाहिए। दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन के रूप में चुनाव किया जायेगा तथा ऐसे गुड सेमेरिटन का चुनाव करते हुए सरकार की योजना के तहत पुरुस्कार दिलाया जायेगा।
addComments
Post a Comment