यूपी में आयुष्मान कार्ड के बिना भी प्राइवेट अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज! सीएम योगी ने दिए निर्देश


मुख्यमंत्री ने सभी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश द‍िया क‍ि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए.

गरीबों के इलाज को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश

आयुष्मान कार्ड : गरीबों के बेहतर इलाज के लिए तमाम राज्य सरकारों की तरफ से अलग-अलग योजनाएं लागू की जाती हैं, इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज होता है. हालांकि जिन गरीबों का ये कार्ड नहीं बन पाता है वो अस्पताल के बिल चुकाते-चुकाते पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं. ऐसे लोगों के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों के पास इलाज के पैसे नहीं हैं, उनका पैसा राज्य सरकार भरेगी. 

सीएम योगी ने दिए निर्देश : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को भरोसा दिया कि वह बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं. इस इलाज में जो भी धनराशि खर्च होगी, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी. सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश द‍िया क‍ि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें उपचार के ल‍िए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से पूरा कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए.

लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई : हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 10 नवंबर की शाम विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने के बाद गोरखपुर पहुंचे थे. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब 150 लोगों से मुलाकात की. सीएम योगी ने मंद‍िर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों से एक-एक कर समस्याएं सुनीं और अध‍िकार‍ियों को उनकी समस्‍याओं के निस्तारण के लिए कहा.

सीएम ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश द‍िया क‍ि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका जल्‍द समाधान कराएं. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.

आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश : इस दौरान एक महिला ने अपने परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराने के लिए अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया, इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उससे कहा क‍ि अस्पताल में भर्ती कराकर डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लीजिए. परेशान होने की जरूरत नहीं है, इलाज का पैसा सरकार देगी. मुख्यमंत्री ने सभी से आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश द‍िया क‍ि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए.

साभार - एबीपी न्यूज 



Comments
Popular posts
बलिया पुलिस द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टीगत किया गया रूट डायवर्जन
Image
यूपी रोडवेज के बलिया डिपो सहित 15 बस डिपो निजी हाथों में अब प्राइवेट कंपनियां करेंगी देखरेख, ये है सरकार की मंशा
Image
बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा ददरी मेला का किया गया निरीक्षण, सर्वसम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
जानें सेक्स के दौरान महिलाएं क्यों निकालती है ‘उह-आह’ की आवाज!
Image