बलिया : विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने लगवाया स्थाई टेंट


बलिया। पवित्र कार्तिक मास में गंगा स्नान के लिए विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर रही महीला स्नानार्थियों के वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने जनपद की विभिन्न गंगा घाटों पर स्थाई शिविर लगाकर महिलाओं को स्नान में लिए सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की। शुक्रवार की दिन मदद संस्थान के सदस्यों ने जनपद के महावीर घाट कंसपुर घाट शिवरामपुर घाट एवं जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट जनाड़ी घाट पर अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थाई शिविर लगाया। जिसकी प्रशंसा वहां स्नान कर रहे अनेक लोगों ने करते हुए कहा कि यह संस्था का एक पुनीत कार्य है ऐसा कार्य सभी संस्थाओं को करने के लिए आगे आना चाहिए। 


ज्ञात हो की मदद संस्थान जनपद में असहाय लाचार बीमार पीड़ित एवं बेहद जरूरतमंदों के मदद करने के साथ ही ऐसे तमाम सामाजिक मुद्दों पर भी पहल करने का काम करता है जो सीधे-सीधे जन सरोकारों से जुड़ा हुआ है। मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी ने कहा कि यह संस्था शुद्ध रूप से पवित्र हृदय और नेक नियति से केवल लोगों के मदद करने के लिए बनी है और अपने उद्देश्यों पर निरंतर काम करती चली आ रही है। 


इस मौके पर मुख्य रूप से अखिलानंद तिवारी, नरेंद्र सिंह, डॉ हरेंद्रनाथ यादव, विवेक सिंह, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, सूर्य प्रताप यादव, प्रशांत कुमार राय, लक्ष्मीकांत यादव, धीरज यादव, पवन साहनी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।



Comments