05176/05175 वाराणसी सिटी-सीवान-वाराणसी सिटी दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलन


वाराणसी, 05 नवम्बरर, 2024: रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05176/05175 वाराणसी सिटी-सीवान-वाराणसी सिटी दैनिक छठ विशेष अनारक्षित गाड़ी का संचलन वाराणसी सिटी एवं सीवान के मध्य 06 नवम्बर से 11 नवम्बर, 2024 तक प्रतिदिन 06 फेरों के लिये मेमू रेक से निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी सं-05176 वाराणसी सिटी-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 6 नवम्बर से 11 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 08:45 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 08:54 बजे, कादीपुर से 09:07 बजे, राजवारी से 09:15 बजे, सिधौना हाल्ट से 09:20 बजे, औड़िहार से 09:28 बजे, माह्पुर से 09:42 बजे, सादात से 09:52 बजे,हुरमुजपुर हाल्ट से 09:59 बजे,जखनियाँ से 10:06 बजे, दुल्लहपुर से 10:16 बजे, नायक डीह हाल्ट से 10:23 बजे, पिपरीडीह से 10:30 बजे, पनियारा हाल्ट से 10:38 बजे, मऊ से 10:53 बजे, इंदारा से 11:03 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 11:10 बजे, किरिहरापुर से 11:19 बजे, गोविन्द पुर हाल्ट से 11:26 बजे, बेल्थरा रोड से 11:35 बजे, तुर्तीपार हाल्ट से 11:43 बजे, लाररोड से 11:51 बजे, सलेमपुर से 12:01 बजे, पीवकोल हाल्ट से 12:09 बजे, भटनी से 12:26 बजे, नोनापार से 12:34 बजे, भाटपार रानी से 12:43 बजे, बनकटा से 12:52 बजे, मैरवां से 13:00 बजे, करछुई हाल्ट से 13:08 बजे, जीरादेई से 13:14 बजे छूटकर 14:15 बजे सीवान पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05175 सीवान-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 15:15 बजे प्रस्थान कर जीरादेई से 15:25 बजे, करछुई हाल्ट से 15:31 बजे, मैरवां से 15:39 बजे, बनकटा से 15:47 बजे, भाटपार रानी से 15:56 बजे, नोनापर से 16:04 बजे, भटनी से 16:30 बजे, पिविकोल हाल्ट से 16:42 बजे, सलेमपुर से 16:51 बजे, लाररोड से 17:01 बजे, तुर्तीपार से 17:08 बजे, बेल्थरा रोड से 17:17 बजे, गोविंदपुर हाल्ट से 17:28 बजे, किरिहरापुर से 17:37 बजे, चकरा रोड हाल्ट से 17:46 बजे, इंदारा से 17:53 बजे, मऊ से 18:05 बजे, पनियारा हाल्ट से 18:15 बजे, पीपरीडीह से 18:22 बजे, नायकडीह हाल्ट से 18:31 बजे, दुल्लहपुर से 18:39 बजे, जखनियाँ से 18:49 बजे, हुर्मुजपुर हाल्ट से 19:00 बजे, सादात से 19:08 बजे, माहपुर से 19:17 बजे, औडिहार से 19:29 बजे, सिधौना हाल्ट से 19:36 बजे, राजवारी से 19:42 बजे, कादीपुर से 19:50 बजे, सारनाथ से 19:58 बजे छुटकर 20:45 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। यह अनारक्षित विशेष गाड़ी अपने मार्ग के  सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments
Popular posts
यूपी में आयुष्मान कार्ड के बिना भी प्राइवेट अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज! सीएम योगी ने दिए निर्देश
Image
यूपी रोडवेज के बलिया डिपो सहित 15 बस डिपो निजी हाथों में अब प्राइवेट कंपनियां करेंगी देखरेख, ये है सरकार की मंशा
Image
बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा ददरी मेला का किया गया निरीक्षण, सर्वसम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Image
जानें सेक्स के दौरान महिलाएं क्यों निकालती है ‘उह-आह’ की आवाज!
Image
उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार ) नियमावली 2021 के प्राविधानों को क्रियान्वित किया जाय
Image