वाराणसी 06 अक्टूबर, 2024; सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ–साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज 06 अक्टूबर, 2024 का दिन भी स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया।
वाराणसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा का छठवां दिन स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे नामित अधिकारीयों एवं निरीक्षकों द्वारा मंडल से चलने एवं अनुरक्षित होने वाली गाड़ियों का गहन निरीक्षण एवं सघन साफ-सफाई किया गया। वाराणसी मंडल के ई.एन.एच.एम विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाडा के दौरान यात्रियों को सफाई के प्रति जगरुक्कता हेतु अभियान चलाया गया ट्रेनों के पैंट्री कार की सफाई का निरिक्षण भी किया गया, जिसका विवरण निम्नवत है।
इसी क्रम में बनारस स्टेशन पर इसके अलावा गाड़ी संख्या 12168 BSBS LTT सुपर फास्ट एक्सप्रेस के पैंट्री कार की गहन सफाई कराई गई। इसके साथ ही गाड़ी सं 12559/60 में बनारस मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री डी नारायण एवं श्री कमलेश के द्वारा सघन निरीक्षण एवं सफाई अभियान चलाकर शिवगंगा एक्सप्रेस के रेक की व्यापक सफाई और पेस्ट कंट्रोल किया गया।
👉छपरा स्टेशन : CDO/CPR एवं मु.स्वा.नि/छपरा द्वारा ट्रेन सं 15159/60 Sarnath expres में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया।
👉मऊ स्टेशन : मु.स्वा.नि/मऊ द्वारा ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया एवं यात्रिओं से फीडबैक भी लिया गया।
👉बलिया स्टेशन : मु.स्वा.नि/बलिया द्वारा ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया एवं यात्रिओं से फीडबैक भी लिया गया।
👉सिवान स्टेशन : मु.स्वा.नि/सिवान द्वारा ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया एवं यात्रिओं से फीडबैक भी लिया गया।
👉आजमगढ़ स्टेशन : मु.स्वा.नि/आजमगढ़ द्वारा ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया एवं यात्रिओं से फीडबैक भी लिया गया।
👉वाराणसी सिटी स्टेशन : मु.स्वा.नि/वाराणसी सिटी द्वारा ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया एवं यात्रिओं से फीडबैक भी लिया गया।
👉गाजीपुर सिटी स्टेशन : मु.स्वा.नि/गाजीपुर सिटी द्वारा ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों का गहन निरिक्षण किया गया एवं यात्रिओं से फीडबैक भी लिया गया।
बलिया स्टेशन से चलने वाली गाड़ियों में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक बलिया के द्वारा सघन निरीक्षण करने के बाद व्यापक साफ सफाई कराई गई।
इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर गाड़ी सं. 15115/16 मे कोचिंग डिपो। अधिकारी/छपरा एवं छपरा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा सघन निरीक्षण कर सधन सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे नामित अधिकारियों द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरिक्षण किया गया साथ ही वाराणसी मंडल के टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों से/तक संचालित होने वाली रेलगाड़ियों में व्यापक अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और ट्रेनों के अंदर स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में बनारस कोचिंग डिपो में शिवगंगा एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनल-नई दिल्ली सुपफास्ट एक्सप्रेस एवं काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस गाड़ियों की व्यापक साफ-सफाई कराई गई तथा लिनेन की स्वच्छता की जांच किया गया। इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों–आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग, मऊ, भटनी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों से गुजरने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों पर व्यापक साफ–सफाई अभियान चलाकर क्लीन ट्रेन बनाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान गाड़ियों की सफाई की स्थिति, सफाई उपकरणों की उपलब्धता, सफाई कर्मियों की संख्या, कूड़ा निस्तारण का बंदोंबस्त, डस्टबीन की उपलब्धता, वाशिंग लाइन में गाड़ी की सफाई, गाड़ियों के शौचालयों की साफ–सफाई, वाशबेसिन की स्वच्छता, वातानुकूलित कोचों में पेस्ट कंट्रोल और स्वच्छ लिनेन (कम्बल, चादर, तौलिया और तकिया) की स्वच्छता और गुणवत्ता तथा गाड़ियों में यात्रा के दौरान यात्रियों को प्राप्त होने वाली सुवधाओं के स्तर पर विशेष ध्यान दिया गया और इसके परिप्रेक्ष्य में यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया और त्वरित कार्यवाही भी की गई। यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील की गई।
इस दौरान स्टेशनों की जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment