वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज का दिन स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया


वाराणसी 03 अक्टूबर, 2024; सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ–साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री वीनित कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजिनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज 03 अक्टूबर, 2024 का दिन स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया गया।



स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में आज दिनांक 03.10.2024 स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख (बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, गाजीपुर सिटी, सीवान, बलिया, भटनी, आजमगढ़, खोरासन रोड, बेल्थरा रोड एवं छपरा जं) स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान किया गया जिसके अंतर्गत शौचालयों, बाथरूम, नालियों आदि पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्टेशन परिसर में सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया एवं रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सभी स्टेशनों व्यापक साफ–सफाई अभियान चलाकर क्लीन स्टेशन बनाने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में मेकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीनों द्वारा स्टेशन परिसर की साफ सफाई के साथ साथ सफाई कर्मियों के प्रोटेक्टिव गियर्स का प्रयोग पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा पब्लिक और सर्विस बिल्डिंग के सभी शौचालयों की गहन सफाई कराई गई तथा हाइड्रेंट पाइपों के रख रखाव पर ध्यान दिया गया। 



स्वच्छ स्टेशन दिवस पर वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा उपरोक्त स्टेशनों पर प्लास्टिक का उपयोग निरुद्ध किया गया। स्टेशन परिसर में प्लास्टिक के थैलियों का प्रयोग न करने हेतु अनुरोध किया गया तथा यात्रियों को say no to plasticका संदेश देने के लिए कॉटन के झोलों का वितरण किया गया। स्टेशन परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्लास्टिक बोतलों और रैपर साफ किया गया । उक्त सभी स्टेशनों के प्रसाधनों, स्नानागारों, स्टेशन की नालियों, स्टेशन सेक्शन के ट्रैकों, प्लेटफार्मों के ड्रेनेज, यात्री शौचालयों,पे एण्ड यूज एवं यात्री हालों तथा सर्कुलेटिंग एरिया को प्लास्टिक परित्यक्तों से मुक्त कर सधन साफ–सफाई किया गया। इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता, सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के प्लेटफार्मों को कचरा मुक्त करने, सफाई उपकरणों की क्रियाशीलता, वाटर बूथों पर पानी की निर्बाध सप्लाई एवं अबाध ड्रेनेज स्वच्छता के साथ सुनिश्चित की गई। साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव हेतु डीसइंफेक्शन एवं सेनिटाइजेशन भी कराया गया। स्टेशन परिसर में अलग अलग प्रकार के कूड़े का प्रबन्धन हेतु ट्राई कलर के डस्टबीनो की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया एवं जागरूकता हेतु डस्टबीनो का भी वितरण किया गया।


इस दौरान यात्रियों से स्टेशनों पर स्वच्छता कायम रखने के परिप्रेक्ष्य में फीड बैक भी लिया गया और उनको यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में गंदगी फैलाने से होने वाली बीमारियों और संक्रमण वाली बीमारियों के प्रति सचेत होकर स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का सन्देश दिया। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसरों में पोस्टर/बैनर/प्रभात फेरी आदि के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाई जा रही है तथा जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील जा रही है। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।





Comments