वाराणसी 02 अक्टूबर, 2024: वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर, 2022 को महात्मा गाँधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित एक समारोह में महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाई, निवास एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने की शपथ दिलाई।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन के तत्वावधान में "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक मंडल पर आयोजित "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा स्वभाव में स्वच्छता लाने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक श्री नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) श्री अनिल श्रीवास्तव समेत अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली।
इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवस्तव ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ इस सोच के साथ किया था की अपने देश के लोग जिस प्रकार विदेशों में स्वच्छता नियमों का पालन करते है वैसा अपने देश मे भी करें तो भारत में स्वच्छता कायम की जा सकती है। हम सभी सबसे पहले स्वयं को स्वच्छ रखें अपने मन को स्वच्छ रखें, अपने परिवेश को स्वच्छ रखें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें तो भारत स्वयं स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अबसर पर उनसे प्रेरणा लेते हुए भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देवें।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कार्मिक एवं स्वास्थय विभाग के निरीक्षकों द्वारा मंडल के विभिन्न स्कूलों एवं विद्यालयों में स्वच्छता संबंधित निबंध, चित्रकला तथा काब्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसे मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव तथा मंडल कल्याण संगठन के अध्यक्षा ने छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अभिषेक राय ने किया।
इसके साथ–साथ गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों की मदद से स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई इस साथ ही यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिये भी स्वच्छता बरतने हेतु जागरूक किया गया तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया। इसी क्रम में महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई गई तथा स्टेशनों तथा रेलवे के विभिन्न यूनिटों में झाडू लगाकर साफ-सफाई किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।
addComments
Post a Comment