बलिया। देवी स्वरूपा मां दुर्गा का नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, ऐसे में लोग नव दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में आज के दिन नवमी का पांचवां दिन नवदुर्गा का पांचवां स्वरूप स्कंद माता का है. कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इनको स्कन्द माता कहा जाता है, ऐसे में एक देवी जिनका नाम सुमन तिवारी है जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं, एनिमिया की मरीज हैं उनको एक यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, दो यूनिट रक्त उनको पहले चढ़ चुका था एक यूनिट की और आवश्यकता होने पर रेड क्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय के द्वारा एक यूनिट रक्त की व्यवस्था कराई किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति में सुधार है।
रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के सचिव/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार ने बताया कि पूर्व में भी 01 अकटूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर दो मरीजों को जिनमें एक छोटी बच्ची थी जो की महिला अस्पताल में भर्ती थी उनका कोई डोनर नहीं था उनको एक यूनिट रक्तदान तथा दूसरी मरीज बलिया के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं जिनका नाम चन्दा था वो भी एनिमिया की मरीज थीं को रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा एक यूनिट रक्तदान किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 के उपलक्ष्य में 02 अक्टूबर को वृद्धाश्रम में पुरुष एवं महिलाओं को मिलाकर कुल 50 लोगों को निःशुल्क नेत्र की जांच कर चश्मे का वितरण किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 06 अक्टूबर को मदद संस्थान द्वारा आयोजित बेलहरी ब्लाक के भरसौता गांव में बाढ़ से प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य शिविर के दौरान 200 महिलाओं को स्वच्छता से संबंधित संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया।
addComments
Post a Comment