वाराणसी मंडल : रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा मऊ-शाहगंज रेलखण्ड पर खोरासन रोड-शाहगंज रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण


वाराणसी 05 अक्टूबर, 2024; रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता एवं तीव्र गति प्रदान करने हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में वाराणसी मंडल के मऊ-शाहगंज रेलखण्ड पर खोरासन रोड-शाहगंज (21.6 किमी) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत लाइन पूर्ण होने के उपरान्त  आज दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल श्री प्रणजीव सक्सेना ने शेष 08 किमी रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।


इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं मंडल के सम्बंधित शाखा अधिकारी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं रेल विकास निगम लिमिटेड  वरिष्ठ इंजीनियर  उपस्थित थे।


रेल संरक्षा आयुक्त ने अपने निरीक्षण का आरम्भ खंजा -शाहगंज ब्लॉक खण्ड पर किमी सं-89/6 पर कर्व सं-10 के इन्डेन्ट की जाँच एवं ओवर हेड लाइन फिटिंग्स का मापन करते हुए किया। इस क्रम में किमी सं-93 पर इंटरमेडिएट ब्लॉक स्टेशन खंजा हाल्ट पहुँचे और स्टेशन पर दोहरीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत वे खंजा हाल्ट-शाहगंज ब्लॉक सेक्शन का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने किमी-95/5 पर स्थित कर्व संख्या-11A के इन्डेन्ट का मापन किया तदुपरांत किमी सं-96/7 पर ब्रिज सं-75 पर फिटिंग्स एवं स्लीपरों की जाँच की, इसके बाद किमी सं-96/9 पर समपार फाटक सं-69 का संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन के संरक्षा ज्ञान को परखा। इसके बाद वे शाहगंज पहुंच और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकृत  सेक्शन के मानक के अनुरूप स्टेशन की पूर्ण ब्लॉक वर्किंग, सिगनलों की स्टैण्डर्ड  II (आर) में इंटरलॉकिंग, कलर लाइट सिग्नलिंग, स्टेशन पैनल  VDU प्रणाली के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ पॉइंट्स और सिगनलों के रूट सेटिंग, मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन, स्टेशन वर्किंग रूल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई, ब्लॉक ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी। 


इसके पूर्व कल रेल संरक्षा आयुक्त ने खोरासन रोड से खंजा हाल्ट तक का संरक्षा निरीक्षण किया था। निरीक्षण पूर्ण होने के उपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त ने अपनी सी आर एस स्पेशल द्वारा शाहगंज से खोरासन रोड तक 120 किमी/घण्टे की रफ्तार से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल सम्पन्न किया। स्पीड ट्रायल के पूर्व उक्त रेल खण्ड की आस पास की जनता को सावधानी बरतने हेतु अपील की गई थी।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।




Comments