पूर्वोत्तर रेलवे पर : स्वच्छता पखवाड़ा के छठवें दिन ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ दिवस के रूप में मनाया गया


गोरखपुर, 06 अक्टूबर, 2024 : भारतीय रेल पर 01 से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2024 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, स्वच्छता पखवाड़ा के छठवें दिन 06 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ थीम के अन्तर्गत गाड़ी सं. 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. डबल डेकर एक्सप्रेस, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15012/15011 चंडीगढ़-लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15081/15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 15014/15013 काठगोदाम- जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों में, गोरखपुर लॉन्ड्री में तथा स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।


स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत लखनऊ मंडल में स्वच्छ रेलगाड़ी थीम के तहत ओ.बी.एच.एस. द्वारा गाड़ी सं. 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 12583/12584 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. डबल डेकर एक्सप्रेस, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15012/15011 चंडीगढ़-लखनऊ जं.-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 15081/15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस में सफाई अभियान चलाकर सघन सफाई की गई। इसके अतिरिक्त ऐशबाग, बादशाहनगर सहित अनेक स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई की गई।


स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छ गाड़ी थीम के तहत ओ.बी.एच.एस. एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा गाड़ी सं. 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में शौचालयों की गहन सफाई की गई। इस दौरान वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी, बनारस, आजमढ़, मऊ, बलिया एवं सीवान, देवरिया सदर एवं भटनी स्टेशनों पर स्वच्छता रैली निकाल कर यात्रियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया तथा गहन निरीक्षण किया गया।


स्वच्छ रेलगाड़ी थीम के अन्तर्गत इज्जतनगर मंडल में ओ.बी.एच.एस. एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस, 15014/15013 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस में साफ-सफाई की गई तथा यात्रियों से फीडबैक लिया गया। गाड़ियों एवं स्टेशनों पर स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

(पंकज कुमार सिंह)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।





Comments