लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित 'ब्रज की रसोई' कार्यक्रम ने एक बार फिर से जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी। यह विशेष आयोजन आशियाना क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर किया गया, जहां निराश्रित, असहाय, मजबूर और बिक्षिप्त बच्चों एवं बुजुर्गों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण किया गया।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य पंकज राय ने कहा कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी देखना किसी जादू से कम नहीं था। नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए यह एक आनंदमयी अनुभव बन गया। भोजन न केवल पौष्टिक था, बल्कि इसे पाकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उनके चहकते चेहरे और खुशी भरे लम्हे इस आयोजन की सफलता को प्रमाणित करते हैं।
इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने इस अवसर पर सभी आम जनमानस से अपील की कि वे इस पुण्य और नेक कार्य में सहभागी बनें। सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव पाण्डेय ने कहा, "इस तरह के आयोजनों से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। संस्था के सदस्य विकास पाण्डेय ने लोगों से आग्रह किया कि वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जरूरतमंदों के साथ उनकी खुशियों में शामिल हों।
इस कार्यक्रम का संचालन विशाल सक्सेना ने किया, जिन्होंने बताया कि आज पूड़ी सब्जी का वितरण रतन खण्ड पानी टंकी के पास की झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के मजदूरों और उनके परिवारों तथा जोन 8 के सामने झुग्गी-झोपड़ियों में किया गया। इस आयोजन के दौरान लगभग 930 लोगों को पौष्टिक भोजन वितरित किया गया, जो एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया।
संस्था के सदस्य आशीष श्रीवास्तव ने इस तरह के आयोजन यह साबित करते हैं कि जब समाज के हर वर्ग के लोग मिलकर काम करते हैं, तो हम एक बेहतर और सहानुभूतिपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं। वहीं संजय श्रीवास्तव ने कहा ब्रज की रसोई' न केवल भूख मिटाने का कार्य किया, बल्कि मानवता की सेवा का एक आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में शामिल सी. एच. तिवारी, पंकज राय, संतोष पाण्डेय, हरप्रीत सिंह, राजीव पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय, भूपेंद्र कौल, नवल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, विनय पाण्डेय, विशाल सक्सेना, विकास पाण्डेय, दिलीप वर्मा, शिवम सिंह, ध्रुब सक्सेना सहित सभी समाजसेवियों का विपिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
addComments
Post a Comment