बलिया : आईपीएस जिला अध्यक्ष सुरेश शाह ने भ्रष्टाचार मुक्त एवं रोजगार युक्त भारत के लिए युवाओं का किया आह्वान


बलिया। बात यूपी की बागी धरती बलिया की जहां से एक निम्न वर्ग से उभर कर समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे बलिया के लाल जो समाज में काफी लोकप्रिय हैं। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले आईपीएस जिलाध्यक्ष सुरेश शाह की, जिनका संपूर्ण जीवन गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए समर्पित रहा है। 

श्री शाह बलिया जिले के रहने वाले हैं। वर्तमान में समाजसेवी संगठन जो समाज के लिए समर्पित आईपीएस के बलिया जिलाध्यक्ष हैं, श्री शाह पत्रकार वार्ता में भ्रष्टाचार मुक्त एवं रोजगार युक्त भारत के लिए युवाओं का आवाहन किया है, जिससे कि समाज में फैली विकृतियों को दूर किया जा सके।उन्होंने कहा कि आज का युवा पढ लिख कर बेरोजगार है। हालात यह हैं की युवा आर्थिक तंगी से लाचार व बेबस हैं। श्री शाह ने समाज के सभी तपके से भारत में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बेरोजगार के कलंक को दूर करने के लिए छात्र नौजवानों को एकजुट होकर इस मुहिम में सक्रिय योगदान देने के लिए अपील किया है। आंदोलन एवं क्रांतिकारी की जननी बागी धरती बलिया से अनेक आंदोलन की पटकथा लिखी गई है। 

ऐसे में श्री शाह द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त एवं रोजगार युक्त भारत की मुहिम का असर प्रदेश और देश में क्या रंग लाता है यह आने वाला समय तय करेगा।



Comments