गाँधी जयन्ती के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन


सलेमपुर, देवरिया। आज 2 अक्टू‌बर को गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर संत रविदास समाज, कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आजाद नर्सिंग होम के नेत्र चिकित्सक डा. निखिल विनय की टीम द्वारा मझौली राज के प्रसिद्ध समाज सेवी श्री फिरोज अहमद खान उर्फ राजू भाई के आवास पर निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 156 लोगों की जाँच की गई एवं उचित परामर्श दिया गया। कम‌जोर एवं असहाय वर्ग के 46 लोगों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गयी। इस आयोजन में नगर के कई सामाजिक एवं प्रतिष्ठित लोगों ने सहभागिता दिखाई। जिसमें शमीमा खातून (समाजसेवी) श्री अशफाक अहमद खान, श्री शदाब, श्री नायाब सहित कई अन्य समाजसेवी लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान किया अन्त में आजाद नर्सिंग होम के व्यवस्थापक श्री पवन कुमार, श्री झूलन पाण्डेय, संत संवि रविदास आश्रम के अध्यक्ष अ० अवधेश गौतम में सबका आभार व्यक्त किया। श्री राजूभाई ने सबको गांधी जयन्ती की शुभकामना दी और बताया कि समाज हित में और असहाय एवं कमजोर वर्ग के हितों के लिये वो हर समय और हर स्तर पर सहयोग के लिये हमेशा तैयार रहते हैं और आगे भी समाज हित के ऐसे आयोजन कराते रहेंगे। सभी उपास्थित लोगों ने महात्मा गाँधी को याद करते हुये और उन्हें पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया। और गाँधी जी के प्रति अपनी आस्था और विश्वास को प्रकट करते हुये वादा किया कि हम सब गाँधी जी के बताये भार्गों का अनुसरण कर आजीवन करते रहेगें। 



Comments