बलिया : जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार का किया आकस्मिक निरीक्षण


बलिया। जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आर0 आर0 के0 से आज नकल के लिए कितने आवेदन आए तथा अब तक कितने नकल लम्बित है की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि नियमानुसार व समयबद्ध नकल दिया जाय तथा समुचित तरीके से रजिस्टर पर अंकन किया जाय। उन्होंने व्यवस्थित तरीके से अभिलेखों का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखागार में कार्यरत सभी कार्मिकों से उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्य नहीं कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति के कार्य करने की शिकायत प्राप्त होती हैं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री डी0 पी0 सिंह व नगर मजिस्ट्रेट श्री इंद्रकांत द्विवेदी उपस्थित रहें।



Comments