वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज का दिन स्वच्छ रेल पथ दिवस के रूप में मनाया गया


वाराणसी 07 अक्टूबर, 2024 ; सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजिनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर पखवाड़े के अंतर्गत आज 07 अक्टूबर, 2024 का दिन स्वच्छ रेल पथ दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाडा के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की ट्रैक के आस-पास का क्षेत्र मे झाड़ियाँ न लगी हो, सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाडा के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की कही भी कूड़े का ढेर न हो और खुले मे कोई कही पर भी शौच न करें।


मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, रामबाग प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, भटनी, देवरिया  सदर, बलिया, गाजीपुर सिटी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाडा के दौरानप्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गया की कही भी कूड़े का ढेर न हो और खुले मे कोई कही पर भी शौच न करें। बनारसस्टेशन पर स्वच्छता पखवाडा के दौरान रेलवे ट्रैक के आस पास के स्थान पर सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक पर यह सुनिश्चित किया गयाकि कही पर भी unwanted झाड़ियाँ न रहे।

इसी क्रम में बनारस स्टेशन एवं भुल्लनपुर -बनारस-वाराणसी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, झाड़ियों की सफाई की गयी, वाराणसी सिटी स्टेशन एवं वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, झाड़ियों की सफाई की गयी, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एवं गाजीपुर सिटी-नन्दगंज रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, झाड़ियों की सफाई तथा स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों एवं उनके ड्रेनेज में प्रयुक्त नाले-नालियों की व्यापक सफाई कराई गयी। छपरा रेलवे स्टेशन एवं छपरा-छपरा कचहरी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा झाड़ियों की सफाई कराई गयी। सीवान रेलवे स्टेशन एवं सीवान-जीरादेई रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा झाड़ियों की सफाई कराई गयी।


इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता, सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण करने, रेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के साथ सुनिश्चित की गई। 

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई, यात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की गयी। इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।




Comments