"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" : बलिया पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया जा रहा जागरूक


साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई प्रर्वतन की कार्यवाही 

सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए की गई अपील

बलिया। यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिनांकः 02.10.2024 से दिनांकः 16.10.2024 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान जनपद बलिया में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में यातायात प्रभारी बलिया द्वारा आज दिनाँक 05.10.2024 को जनपद के विभिन्न चौराहों/तिराहों पर भ्रमण कर ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा व बस चालकों आदि को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। 


गलत दिशा में खड़े वाहनों, स्पीड, पार्किंग के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया तथा वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया। 


यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रर्वतन की कार्यवाही करते हुए 785 वाहनों की चेकिंग कर 113 वाहनों का बिना हेलमेट, 27 वाहनों का सीटबेल्ट, 14 वाहनों का मोबाइल फोन, गलत दिशा में 43 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। 




Comments