पूर्वोत्तर रेलवे : दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान चलाई जायेंगी 6,556 स्पेशल ट्रेनें


गोरखपुर, 07 अक्टूबर, 2024: दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिये भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6,556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से/होकर कुल 154 पूजा विशेष ट्रेनें 1,209 फेरों में चलाई जा रही हैं, जिसमें पूर्वाेत्तर रेलवे के स्टेशनों से 89 पूजा विशेष ट्रेनें 736 फेरों में तथा 65 पूजा विशेष ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमख नगरों के लिये 473 फेरों में चलाई जा रही हैं। यात्रियों की माँग को ध्यान में रखते हुये प्रतिवर्ष चलाई जाने वाली पूजा विशेष ट्रेनों की संख्या में इस वर्ष भारी बढ़ोतरी की गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं. से देश के प्रमख नगरों महबूबनगर, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, पुणे, चंडीगढ़, टाटानगर, सियालदह, वडोदरा, दहानू रोड आदि स्टेशनों के लिये विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त छपरा से मुम्बई, दिल्ली, अमृतसर, शहीद कप्तान तुषार महाजन, वडोदरा, उधना एवं दुर्ग; लालकुआँ से हावड़ा एवं राजकोट; टनकपुर से दौराई; मऊ से वडोदरा एवं दिल्ली; बनारस से मुम्बई; बढ़नी से दौराई; बलिया से दिल्ली तथा गाजीपुर सिटी से उधना स्टेशनों के मध्य विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी प्रकार इस रेलवे के अन्य स्टेशनों से/होकर देश के प्रमुख नगरों के लिये विशेष ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को जाने/आने में काफी सुविधा होगी।

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिये रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6,556 फेरे लगायेंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाये थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी।

ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश एवं बिहार की ओर आते हैं। उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोगों के लिये ये त्यौहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक विशेष अवसर होते हैं। प्रतिवर्ष त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ के कारण अधिकांश ट्रेनों में टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये रेल यात्रियों की सुविधा हेतु इस वर्ष भारी संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने दी।




Comments